मंगलवार, 17 जून 2008

स्वर्ण रेखा नदी के आसपास अवैध निर्माण को हटाया गया

स्वर्ण रेखा नदी के आसपास अवैध निर्माण को हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 16 जून 2008- मदाखलत दस्ते के द्वारा स्वर्ण रेखा नदी की सफाई के संबंध में बाधा बन रहे मकानों की आज तुड़ाई की गई है। आज सबसे पहले आंग्रे कॉलोनी शनि देव के पुल के किनारे सिंचाई विभाग के कार्यपालनयंत्री जी0एम0 श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता, सिटी मजिस्टे्रट, शिवराज वर्मा की निशानदेयी में चेतराम चौहान, कैलाश बाथम, गोपाल बाथम, किशन बाथम नामक व्यक्तियों के द्वारा लेट्रिन, बाथरूम बना लिये गये थे तथा अर्जुन, सुभाष, मायादेवी, सिकन्दर, विजया, डेमला, प्रकाश नामक व्यक्तियों के द्वारा नाले के किनारे अवैध रूप से पाटौर बना ली गई थी जिसे मदाखलत दस्ते ने थ्री डी मशीन के द्वारा तुड़वाया गया।

      हनुमान बांध के पास 139 मकान को तोड़ा जाना है जिसमें एक लेट्रिन, बाथरूम व एक बाउण्ड्रीबॉल तोड़ी गई थी वहां के निवासियों के द्वारा सिटी मजिस्टे्रट श्रीवर्मा जी के द्वारा दो दिन का समय दिया गया है बाकि तुड़ाई दो दिन बाद की जावेगी।

      कार्यवाही के दौरान सिटीप्लानर विष्णु खरे, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा, उपयंत्रीगण सुशील कटारे, रामलाल साहू तथा थाना माधौगंज व जनकगंज का पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल आदि लोग कार्यवाही के दौरान मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: