गुरुवार, 26 जून 2008

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3, 4, 5 एवं 10 का निरीक्षण

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3, 4, 5 एवं 10 का निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक 25 जून 2008- उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया व सहायक आयुक्त श्री गुलाब राव काले द्वारा उपनगर ग्वालियर के क्षेत्राधिकारी की मीटिंग ली गई जिसमें क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य पर सतत निरीक्षण करें कचडा सड़कों पर न पडा रहे। कन्टेनर में ही डाले व कन्टेनर समय से उठ रहा है अथवा नही समय से कन्टेनर उठवाने की व्यवस्था करें। बारिश के दौरान क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखे कि निचली बस्तियों में पानी नही भरे भरने की स्थिति में तत्काल पानी निकलवाने की व्यवस्था करें एवं अपने अपने मोबाइल चालू रखे अगर किसी क्षेत्राधिकारी का मोबाइल बन्द पाया गया तो संबंधित क्षेत्राधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। चेम्बर मेन हॉल खुले न रहे अगर कही चेम्बर कवर नही लगे हो तो तत्काल चेम्वर कवर लगवाये जिससे कभी दुर्घटना न हो। सड़को पर जगह जगह सीवर का पानी फेल रहा है उसे साफ करवाये एवं जिसे सीवर लाइनों का मिलान नही हो तो संबंधित उपयंत्रियों को सूचित करें। अधिकांश वार्डो में टयूबपलाइटे बन्द है उसे चालू करवाये। अगर ठेकेदार कार्य नही कर रहे है तो उसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को दे जिससे उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकें।

       आज की मीटिंग में क्षेत्राधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव, श्री रमेश शर्मा, श्री कन्हैया लाल कुशवाह, श्री अशोक बागडे, श्री कमल पारासर उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: