बुधवार, 18 जून 2008

अधिकारीगण बैठकों में पूर्ण तैयारी एवं जानकारी के साथ उपस्थित हों - कलेक्टर

अधिकारीगण बैठकों में पूर्ण तैयारी एवं जानकारी के साथ उपस्थित हों - कलेक्टर

''परख'' कार्यक्रम की प्रति सप्ताह समीक्षा होगी

ग्वालियर 17 जून 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले ''परख'' कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक माह की 10 तारीख तक पालन प्रतिवेदन आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाये । परख कार्यक्रम की समीक्षा प्रति सप्ताह टी.एल. बैठक में की जायेगी ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी आज अपने कार्यालय कक्ष में समय अविध के पत्रों के निराकरण हेतु आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे ।

       बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश सहित सभी जिला कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

       श्री त्रिपाठी ने विभागवार समय अवधि एवं पी.जी. के आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह समय अवधि एवं पी.जी. के आवेदन पत्रो का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से निराकरण करें । इसके लिये अधिकारीगण अपने-अपने कार्यालयों में पंजी संधारण भी करें ।

       उन्होंने आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि अधिकारीगण बैठकों में पूर्ण तैयारी एवं जानकारी के साथ उपस्थित हों ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: