मंगलवार, 17 जून 2008

महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी

महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी

ग्वालियर 16 जून 08 । महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल के आगामी 30 जून को प्रस्तावित ग्वालियर प्रवास को ध्यान में रखकर की जा रहीं तैयारियों की जिला कलेक्टर श्री आकश त्रिपाठी ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की और उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सौंपे गये दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन करें । बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, एम.आई.टी.एस. की गवर्निंग बोडी के प्रतिनिधि श्री रमेश अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेदप्रकाश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। महामहिम राष्ट्रपति को ध्यान में रखकर विमान तल से लेकर विश्राम गृह व कार्यक्रम स्थल एम.आई.टी.एस. पर विभिन्न व्यवस्थायें करने के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: