शनिवार, 30 जून 2007

ग्वालियर की पत्रकारिता प्रदेश में श्रेष्ठ है - जनसंपर्क अधिकारी

ग्वालियर की पत्रकारिता प्रदेश में श्रेष्ठ है - जनसंपर्क अधिकारी

मप्र.पत्रकार संघ द्वारा जनसंपर्क अधिकारियों की विदाई

 

ग्वालियर 29 जून 2007 // ग्वालियर की पत्रकारिता प्रदेश में श्रेष्ठ है और यहाँ के पत्रकारों से प्राप्त सुझाव और मार्गदर्शन मेरी पूंजी है जो आगे के जीवन में मेरे काम आएगी । यह बात ग्वालियर से विदा हुए जनसंपर्क के तीनों अधिकारियों ने अपने विदाई समारोह में व्यक्त की । यह जानकारी देते हुए म.प्र. पत्रकार संघ के प्रांतीय महासचिव श्री राजेश शर्मा ने बताया कि

       जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ उप संचालक चन्द्र किशोर सिसौदिया, सहायक संचालक जी.एस. बाधवा एवं कमल किशोर मेरावी का ग्वालियर से स्थानान्तरण होने पर मध्य प्रदेश पत्रकार संघ ने विदाई समारोह आयोजित किया । इन अधिकारियों ने जनसंपर्क और पत्रकारों के बीच मजबूत कड़ी के रूप में प्रशंसनीय कार्यकाल पूर्ण किया । इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर, प्रेस क्लब के सचिव राकेश अचल, केशव पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति देव शुक्ला,  रविन्द्र झारखरिया, ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान के अध्यक्ष देवश्रीमाली , सुरेश दंडोतिया, साबिर अली, जोगेन्द्र सैन, इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जावेद खान, अशोक पाल , गुरूशरण सिंह, श्याम पाठक, अरबिन्द चौहान, अतुल सक्सैना, रामकिशन कटारे, जितेन्द्र जादौन, तरूण प्रेमानी, ब्रजराज तोमर, करण वारसी, नाशिर गौरी, श्रीमती सविता तिवारी आदि पत्रकारों ने पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी । इसी अवसर पर जनसंपर्क के सूचना सहायक हितेन्द्र सिहं भदौरिया, आर.सी. इंदोरिया, रामनिवास टुण्डेलकर, एल.एन. तवर, अलका माथुर, रतिराम शाक्य, आशापवार, मुन्ना लाल राजपूत , लक्ष्मण रावं देशमुख , विजय बहादुर सिंह चौहान, रमेश कुशवाह आदि भी उपस्थित थे।

 

उच्च न्यायालय में लोक अदालत आज

उच्च न्यायालय में लोक अदालत आज

 

ग्वालियर 29 जून 2007

 

प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर पर आयोजित की जा रही लोक अदालतों की श्रृखंला में 30 जून को उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में लोक अदालत आयोजित की गई है । यह लोक अदालत प्रात: 11 बजे से शुरू होगी ।

       उच्च न्यायालय खंडपीठ के प्रशासकीय न्यायाधिपति एवं को-चेयरमैन उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ने इस लोक अदालत के लिये न्यायमूर्ति श्री पी.के. जायसवाल एवं सीनियर एडवोकेट श्री एम.सी. जैन की बैंच गठित की है ।

       रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर श्री आर.पी. वर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में नेशनल एवं अरियेन्टल इन्श्योरेंस कंपनियों से संबंधित क्लैम प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों का दोनों पक्षों की परस्पर सहमति से निराकरण किया जायेगा । अभिभाषक बंधुओं से लोक अदालत के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों से संबंधित पक्षकारों सहित उपस्थित रहकर मामलों का निराकरण कराने की अपील की गई है ।

 

बीज उपचारित कर करें खरीफ फसलों की बोनी

किसानों को सलाह

बीज उपचारित कर करें खरीफ फसलों की बोनी

बोनी के लिए उपयुक्त समय

ग्वालियर 29 जून 2007

       जिले में अब तक हुई वर्षा खरीफ फसलों की बोनी के लिए पर्याप्त है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे इस समय का फायदा उठायें और बीजोपचार के पश्चात बोनी शुरू कर दें ।

       किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री जे.एस. यादव ने बताया कि अब तक हुई वर्षा खरीफ की फसलों जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का, उड़द, मूंग,सोयाबीन व अरहर के लिए पर्याप्त है । कृषकगण बीजों को उपचारित कर जहाँ तक संभव हो फसलों की बोनी लाईन से ही करें । छिड़काव विधि से बोनी न करें । कृषकों को सलाह दी गई है कि धान की रोपणी के लिए भी अभी तक की वर्षा पर्याप्त है, अत: धान रोपणी का कार्य भी शुरू कर दें । जो कृषक धान की फसल लेना चाहते हैं, वे अपने खेतों में ऊंचे स्थान पर जहाँ पानी नहीं भरता हो वहाँ धान की रोपणी डाल सकते हैं ।

       अधिक एवं विस्तृत जानकारी हेतु कृषक गण क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से परामर्श लेकर कृषि कार्य कर सकते हैं । कृषक बन्धु उप संचालक कृषि कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0751- 2467920 एवं 2467930 पर भी विषय वस्तु विशेषज्ञों से भी समय- समय पर सलाह प्राप्त कर लाभ ले सकते हैं । जिले में अब तक 88.8 मिली वर्षा

       ग्वालियर जिले में 29 जून तक 88.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है । जिले के विकास खण्ड मुरार में 86.5 मिमी, घाटीगांव में 102 मिमी., डबरा में 73.2 मिमी व भितरवार विकास खण्ड में 93.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है ।

 

 

गौण खनिज मद से तीन जल संरक्षण कार्य एवं एक मिट्टी मुरम सड़क मंजूर

गौण खनिज मद से तीन जल संरक्षण कार्य एवं एक मिट्टी मुरम सड़क मंजूर

 

ग्वालियर 29 जून 2007

 

जिले में पेयजल व्यवस्था तथा जल संरक्षण व संवर्धन से संबंधित कार्यो को प्रमुखता से हाथ में लिया जा रहा है । इस कड़ी में कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा 9 लाख रूपये की लागत से चार कार्यो की मंजूरी दी गई है । जिसमें एक मिट्टी व मुरम रोड शामिल है । उक्त सभी कार्य गौण खनिज राजस्व मद से स्वीकृत किये गये हैं ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के. मिश्रा ने बताया कि गौण खनिज राजस्व मद से जनपद पंचायत बरई के ग्राम शंकरपुर में स्थल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत नलकूप खनन, पाइप लाइन एवं टंकियों के निर्माण के लिये 3 लाख 46 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । इसी प्रकार जनपद पंचायत डबरा की ग्राम पंचायत कुम्हर्रा के ग्राम सिलेहटा में तालाब निर्माण के लिये एक लाख 22 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । इसी जनपद पंचायत के अंतर्गत बीरकपुर तिराहे से झण्डा का डेरा तक मिट्टी मुरम रोड निर्माण के लिये 2 लाख 80 हजार रूपये की राशि मंजूर हुई है । ग्राम भैंसनारी में नवीन बोर एवं स्थल जल प्रदाय योजना के लिये एक लाख 80 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

 

हज के आवेदन जमा होने की अंतिम तिथि आज

हज के आवेदन जमा होने की अंतिम तिथि आज

ग्वालियर 29 जून, 2007

मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के माध्यम से हज वर्ष 2007 में जाने के इच्छुक यात्रियों के हज आवेदन-पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून, 2007 तक ही जमा होंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात हज के फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

स्टेट हज कमेटी की सचिव श्रीमती नुसरत मेहदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि आगामी 30 जून तक ही हज के आवेदन-पत्र स्टेट हज कमेटी द्वारा लिये जायेंगे। अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी हज आवेदन-फार्म सीधे तथा डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा।

 

 

विधिक साक्षरता शिविर में दी विधिक जानकारियां

विधिक साक्षरता शिविर में दी विधिक जानकारियां

ग्वालियर 29 जून 2007

       जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकारण ग्वालियर श्री एन.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में 28 जून को वार्ड क्रमांक 4 कोटेश्वर मंदिर के पास इन्द्राकालोनी में विद्यालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया । शिविर में नगरिकों को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.एस.जमरा ने कहा कि परस्पर सहमति में न्ययालयों में लंबित प्रकरणों का लोक अदालतों के माध्यम से निराकरण किया जा रहा है । लोगों को लोक अदालतों का लाभ उठाना चाहिए । जे.एम.एफ.सी. ऋतुराज सिंह चौहान द्वारा आर्म्स एक्ट की जानकारी दी ।

       जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं दहेज, प्रतिशेध अधिनियम आदि की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया । श्री भागीरथ वर्मा ने आभार प्रदर्शित किया ।

 

छात्रवृत्ति वितरण के दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें - कलेक्टर

छात्रवृत्ति वितरण के दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें - कलेक्टर

ग्वालियर 29 जून 2007

       छात्रवृत्ति कार्य योजना का भली भांति अध्ययन कर आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को पात्रतानुसार निर्धारित समय- सीमा में छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित करें । छात्रवृत्ति वितरण से जुड़े अधिकारी इसे गंभीरता से लें और आदिम जाति कल्याण विभाग के दिशा निर्देशों की अनदेखी नहीं करें । यह निर्देश कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ।

       जिले में छात्रवृत्ति वितरण को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप केलेण्डर निर्धारित कर विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है । कलेक्टर ने निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार छात्रवृत्ति वितरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं । जिले में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र व अन्य सामग्री आदिम जाति कल्याण विभाग से नोडल अधिकारियों को गत 25 जून को प्रदाय की गई है ।

       अधिकृत अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति / फीस स्वीकृत किये जाने के लिए  नवीनीकरण की स्वीकृति देकर जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को भेजने के लिए 30 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई है ।  नवीन आवेदन पत्र स्वीकृत हेतु जिला संयोजक को भेजना 15 अगस्त तक व महाविद्यालयों / उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए 20 अगस्त तक की तिथि रखी गई है । छात्रवृत्ति वितरण एवं फीस भुगतान हेतु शिक्षण संस्थाओं को राशि प्रदाय करना  स्कूलों के लिए व महाविद्यालयों / उच्च शिक्षा संस्थानों सभी के लिए 30 अगस्त तक, छात्रवृत्ति / फीस भुगतान की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, रखी गई है । अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग की कक्षा 1 से 10 तक समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति एक किश्त में 31 अक्टूबर 07 तक भुगतान करना आवश्यक है ।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 11 से कॉलेज स्तर की समस्त प्रकार की 30 सितम्बर 2007 तक किया जाना आवश्यक है । (प्रथम किस्त में चार माह जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर तक की छात्रवृत्ति का भुगतान शामिल है) द्वितीय किस्त  किस्त में छ: माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर , जनवरी, फरवरी, मार्च तक का भुग्तान शामिल है । इसका भुगतान 28 फरवरी 2008 तक किया जाना आवश्यक है ।

       छात्रवृत्ति कार्य निर्धारित समय- सीमा में सम्पन्न नहीं करने वाले दोषी अधिकारियो / संस्था प्रमुखों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 4 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश है । इस धारा में अपने कर्तव्यों के पालन में जानबूझ कर उपेक्षा बरतने वाले लोक सेवकों को दण्डित करने का प्रावधान है ।

 

 

गुरुवार, 28 जून 2007

उच्च न्यायालय में लोक अदालत 30 जून को

उच्च न्यायालय में लोक अदालत 30 जून को

ग्वालियर 27 जून 2007

प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर पर आयोजित की जा रही लोक अदालतों की श्रृखंला में 30 जून को उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर में लोक अदालत आयोजित की गई है । यह लोक अदालत प्रात: 11 बजे से शुरू होगी ।

       उच्च न्यायालय खंडपीठ के प्रशासकीय न्यायाधिपति एवं को-चेयरमैन उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ने इस लोक अदालत के लिये न्यायमूर्ति श्री पी.के. जायसवाल एवं सीनियर एडवोकेट श्री एम.सी. जैन की बैंच गठित की है ।

       रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर श्री आर.पी. वर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में नेशनल एवं अरियेन्टल इन्श्योरेंस कंपनियों से संबंधित क्लैम प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों का दोनों पक्षों की परस्पर सहमति से निराकरण किया जायेगा । अभिभाषक बंधुओं से लोक अदालत के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों से संबंधित पक्षकारों सहित उपस्थित रहकर मामलों का निराकरण कराने की अपील की गई है ।

 

सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

ग्वालियर 27 जून 2007

       आबकारी आयुक्त श्री टी.धर्माराव ने रायसेन जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

       आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून को जिला उज्जैन के आबकारी स्टाफ द्वारा रोड़ चैकिग के दौरान एक ट्रक कमांक एम.आर./89/ए/1758 की जांच करने पर उसमें 1200 पेटी सुपर मास्टर ट्राय जिन बरामद की गई । मौके पर ट्रक से जप्त परमिट आदि की जांच करने पर पाया कि उक्त विदेशी मदिरा मैसर्स सोम डिस्टरीज एण्ड ब्रेबरी लिमिटेड़ से उपायुक्त आबकारी अरूणाचंल प्रदेश से प्राप्त आयात परमिट क्रमांक ex-lp / cbwh 18/07-08 तथा परमिट क्रमांक ex-lp / cbwh 19/07-08 25 मई 2007 के आधार पर अरूणाचंल प्रदेश के लिए जारी किये गये निर्यात परमिट के आधार पर प्रदाय हेतु अरूणाचल प्रदेश की ओर भेजी जा रही थी, किन्तु निर्धारित रूट के स्थान पर अन्य स्थान से मदिरा परेषण गंतव्य स्थान पर ले जाये जाने संबंधी तथ्य की जांच करने पर यह पाया गया कि मैसर्स सोम डिस्टरीज एण्ड ब्रेबरी लिमिटेड, रोजराचक जिला रायसेन में पदस्थ प्रभारी अधिकारी अजय तिवारी द्वारा कार्यालय उपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता भोपाल द्वारा निर्धारित रूट के विपरीत अन्य रूट पर उक्त मदिरा परेषण प्रदाय किये जाने संबंधी अनियमितता की गई है ।

 

हमें नशे से सावधान रहना चाहिये - एस.सी.बर्ध्दन

हमें नशे से सावधान रहना चाहिये - एस.सी.बर्ध्दन

 

ग्वालियर 27 जून 2007

आज के सामाजिक परिवेश में नशे का सेवन करना अभिशाप है । समाज के युवा वर्ग जिंदगी का आनंद लेने के लिये तथा कुछ लोग टेंशन के नाम पर नशा करते हैं । एक बार आदमी अगर नशे का आदी हो जाये तो वह चाहकर भी नशे के चंगुल से बाहर नहीं निकल पाता है । अत: हमें नशा से सावधान रहना चाहिये ।

       यह बात राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री एस.सी. बर्ध्दन ने आज राजस्व मंडल में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर आयोजित विभागीय संगोष्ठी में कही । इस अवसर पर राजस्व बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

       राजस्व मंडल के अध्यक्ष एस.सी बर्ध्दन ने नशा निवारण के प्रति सजग रहने का अह्वान करते हुये कहा कि नशे से आनंद न मिलकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानी होती है । नशे से कमजोरी, कंपन, बैचेनी, नीद न आना, सिर में दर्द के साथ व्यक्ति में चिड़चिड़ापन आ जाता है और वह कई  घातक बीमारियों का शिकार होने लगता है । उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति ठीक से काम नहीं कर पाता है, समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है । नशे की हालत में किसी से भी लडाई-झगडा हो जाता है और दुख की बात यह है कि कभी-कभी नशे की हालत में दुर्घटना होने पर इनकी मृत्यु भी हो जाती है ।

       श्री वर्धन ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अफीम, स्मेक, हैरोइन, कोकीन, गांजा, भांग, शराब का परित्याग करना है । नशा करने वाला व्यक्ति समझता है कि वह जिंदगी का आनंद ले रहा हैं, लेकिन वास्तव में नशा जिंदगी का आनंद न देकर जिंदगी को मौत के मुंह में धकेल देता है । अत: हमें इस सामाजिक बुराई को जड से नष्ट करना होगा और इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि वह नशा का नाश करके स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोग करें