शुक्रवार, 2 मई 2008

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय संधारण खण्ड क्र.-1 का कन्ट्रोल रूम बनकर तैयार

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय संधारण खण्ड क्र.-1 का कन्ट्रोल रूम बनकर तैयार

ग्वालियर दिनांक 30 अप्रैल 2008- कार्यपालनयंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय संधारण, खण्ड क्र-1, ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जलप्रदाय व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में निम्नानुसार व्यवस्थायें की गई हैं

क्र-

कन्ट्रोल रूम प्रभारी का नाम

 

स्थान

 

दूरभाष क्र

शिकायत का क्षेत्र

 

1

 

रामसेवक शाक्य, नियमित मीटर रीडर

 

कार्यालय- कार्यपालनयंत्री जलप्रदाय संधारण खण्ड क्र1, रोशनीघर, ग्वालियर सेन्ट्रल कन्ट्रोल रूम

2438390

 

सम्पूर्ण नगर निगम ग्वालियर क्षेत्र

 

2

 

डीएस भदौरिया, उपयंत्री

 

कार्यालय- सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पश्चिम, ग्वालियर

 

2438392

 

सम्पूर्ण लश्कर पश्चिम क्षेत्र

 

3

 

रीतेश शर्मा, स्थाई वर्गी उपयंत्री

 

कार्यालय- सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड, ग्वालियर

 

2438342

 

सम्पूर्ण ग्वालियर क्षेत्र

 

4

 

राजीव कुमार पांडे, उपयंत्री

 

कार्यालय- सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड, मुरार

 

2438398

 

सम्पूर्ण मुरार क्षेत्र

 

5

 

हरिविलास माहौर, उपयंत्री

 

कार्यालय- सहायकयंत्री जलप्रदाय संधारण उपखण्ड लश्कर पूर्व

 

2438394

 

सम्पूर्ण लश्कर पूर्व क्षेत्र

 

 

कन्ट्रोल रूम के बने जाने से जलप्रदाय से संबंधित परेशानियों से जिन नागरिको को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है उनके लिये अब जलप्रदाय से संबंधित किसी भी समस्या को दूर करने में सिर्फ एक फोन करने की आवश्यकता होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: