सहरिया जनजाति को स्वरोजगार के लिये सहायता राशि का वितरण 3 मई को
ग्वालियर एक मई 08 । सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिये मंजूर की गई सहायता राशि का वितरण 3 मई को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत परिसर मुरार में समिति के समक्ष किया जायेगा । यह सहायता राशि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मंजूर की गई है ।
जनपद पंचायत मुरार की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ऊषा शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत हस्तिनापुर में सहरिया जनजाति के हितग्राही श्री देवलाल को डीजल पम्प, बेताल व कल्लू को रेडीमेड कपड़े की दुकान के लिये 20-20 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है । इसी प्रकार ग्राम पंचायत उटीला के सहरिया युवक श्री मोहन सिंह को किराना दुकान, श्री सुदामा को साइकिल मरम्मत व श्री पप्पू को टी.व्ही. मरम्मत की दुकान के लिये 20-20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें