आकाशवाणी  द्वारा संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन आवेदन पत्र 13 जून तक प्राप्त किये जा सकते हैं 
ग्वालियर 20 मई 08  । युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं नई प्रतिभाओं के  अन्वेषण हेतु आकाशवाणी द्वारा संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा । प्रारंभिक  प्रतियोगिता 11 अगस्त 08 से 29  अगस्त 08 के मध्य होगी । प्रतियोगिताओं  में भाग लेने के लिये आवेदक आवेदन पत्र का प्रारूप अपने नजदीकी केन्द्र के निदेशक  एवं सहायक निदेशक से प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि  13 जून 08 निर्धारित की गई है ।
       कार्यक्रम  अधिकारी (संगीत) श्री एम.डी. पाण्डेय ने एक जानकारी में बताया कि संगीत  प्रतियोगितायें दो चरणों में आयोजित होंगी । इसमें प्रारंभिक प्रतियोगिता आकाशवाणी  के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी । अंतिम प्रतियोगिता दिल्ली एवं मद्रास में  क्रमश: हिन्दुस्तानी और कर्नाटक संगीत के लिये आयोजित होंगी । इन संगीत  प्रतियोगिता में वे ही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जिनकी आयु 30 जून 08 को 16 से 24 वर्ष के मध्य हो । जिन उम्मीदवारों ने आकाशवाणी के  एल.ए.सी., संगीत  परीक्षण बोर्ड द्वारा विधिवत रूप से मान्यता नहीं की हो । संगीत प्रतियोगिता में  गायन (शास्त्रीय, उप  शास्त्रीय सुगम) वादन में (शास्त्रीय, उपशास्त्रीय) वृदांवन (कोरस) का आयोजन होगा ।
       प्रारंभिक  प्रतियोगिता में विजेता उम्मीदवारों को अंतिम प्रतियोगिता के लिये रिकॉर्ड किया  जायेगा । अंतिम प्रतियोगिता में विजेता उम्मीदवारों को पुरस्कृत किया जायेगा ।  प्रतियोगिता के लिये शुल्क 100 रूपये निर्धारित किये गये हैं जो मनी ऑर्डर द्वारा देय  होगा ।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें