20 करोड़ रूपये मूल्य की 500 बीघा जमीन शासकीय घोषित
ग्वालियर एक मई 08 । अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने आज एक अहम फैसले में करीबन 20 करोड़ रूपये मूल्य की लगभग 500 बीघा जमीन को शासकीय घोषित कर दिया है । उल्लेखनीय है कि तृतीय लोकायुक्त भोपाल से प्राप्त एक शिकायत के अनुसार जिले की ग्वालियर तहसील के अंतर्गत ग्राम कैमारी में स्थित शासकीय भूमि नाथ (सपेरा) समाज के विभिन्न भूमिहीन व्यक्तियों को कृषि कार्य हेतु पट्टे पर प्रदान की गई थी, किन्तु पट्टेधारियों द्वारा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये पट्टे की भूमि को विक्रय कर दिया । उक्त शिकायत की जांच की जाने पर तथ्य सही पाये गये । अपर कलेक्टर ने इस प्रकरण में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 (7) ख का उल्लंघन पाया । फलस्वरूप संबंधित प्रकरण स्वमेव निगरानी में लेकर पक्षकारों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये । संबंधित 50 प्रकरणों में 24 अप्रैल 08 को अपर कलेक्टर न्यायालय में आदेश पारित कर कुल किता. 63 कुल रकवा 102.186 हैक्टेयर (लगभग 500 बीघा) को शासकीय अंकित करने के आदेश जारी किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें