नगर निगम, ग्वालियर विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 1 मई 2008- नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीड़ी श्रीवास्तव, निवासी- आनंद नगर का बिना स्वीकृति निर्माण कार्य तथा महेन्द्र गुप्ता एवं सचिन सक्सैना, निवासी- सिंधिया कॉलोनी का स्वीकृति के विपरीत निर्माण् कार्य बंद कराया गया । इसके पश्चात आनंद नगर रोड, बहोड़ापुर रोड, कोटेश्वर रोड, एमएलबी रोड, फूलबाग गेट तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया एवं हाथ ठेलों को व्यवस्थित कराया गया, साथ ही मुख्य मार्गोपर हाथ ठेले वालों को खड़ा न करने की चेतावनी दी गई ।
लश्कर क्षेत्र में मुखर्जी भवन के दुकानदारों श्याम-गोली बिस्कुट एजेंसी का फुटपाथ पर रखा हुआ सामान जप्त किया गया एवं दत्त मंदिर, बाड़ा, सराफा, पाटनकर बाजार, ऊंट पुल, अचलेश्वर रोड, हाईकोर्ट रोड, एज़ी अॉफिस आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं उक्त क्षेत्रों से हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया । इसके पश्चात श्रीराम कॉलोनी, जयेन्द्रगंज, बाड़ा, राममंदिर क्षेत्रों से आवारा पशु पकड़वाकर खिड़क मेबंद कराये गये ।
आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी द्वय दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्याम शर्मा मय दल बल सहित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें