अग्निशमन दस्ते ने विभिन्न स्थानों पर आग बुझाई
ग्वालियर दिनांक 1 मई 2008- फायर विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि अग्निशमन दस्ते ने विभिन्न स्थानों पर आग बुझाई जिनमें कल शाम को 808 पर एफ-13 व एफ-14, जीक़े क़ुलवानी के किचन में शोर्ट सर्किस से आग लग गई थी जिससे माइक्रोओवन, फर्नीचर, ग्राइण्डर, जूसर, किचन का सामान जल गया जिसकी कीमत लगभग 25000 रू थी परंतु अग्निशमन दस्ते ने आग बुझाकर लाखों की क्षति को बचाया ।
आज जलाल खां की गोठ में सुबह 600 बजे, चौबेजी का बाड़ा में अंसारी मोहम्मद खां के कूलर की टटिया में शोर्ट सर्किट से आग लग गई इससे एम80 एमपी07-7814 क्षतिग्रस्त हुई इसमें 5000- रू नुक्सान हुआ परंतु फायर बिग्रेड के पहुंच जाने से 4 लाख रू क़े नुक्सान को बचाया गया।
दोपहर 1250 बजे मोतीमहल टे्रजरी के बगल में सूखे पेड़ में आग लगी जिसे बुझाया गया। दोपहर 225 बजे आयुष्मान हॉस्पीटल बसंत बिहार में शोर्ट सर्किट हो जाने से बिजली के बोर्ड में आग लग गई जिसे बुझाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें