नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 3, 4, 5 एवं 10 का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 1 मई 2008- स्वास्थ्य एवं कचरा प्रबंधन अधिकारी डॉ अतिबल सिंह यादव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्रीय कार्यालय क्र 3, 4, 5 एवं 10 के भ्रमण के दौरान निम्नानुसार कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिसमें प्रकाशरामदास,बृजमोहनरतना, दिलीपकल्ला, शिवदयालअशोक, राजूपुरूषोत्तम, रमेशहरविलास, पप्पूछोटे, धनीराम रामदास, जगदीशरामप्रसाद, मुकीमअल्लाद्दीन, प्रदीपरामऔतार, सुरेशसंतोषी, मुन्नाडबोले, कमलपद्दी, विमलचैनू, लल्लीमाधौ, ओमबब्बू, कुसुमगिरीश, किशनछोटे, गिरीश सरमन, रामूकेशव, राजकुमारभगवानदास, लाखनपन्ना, हरिनारायणरामदास, रमेशनथौली, रामदेवीसीताराम, राजूगनपत, लक्ष्मणभरोसी आदि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिये गये तथा चेतावनी के साथ आगाह किया गया कि वह भविष्य में समय पर उपस्थित हों उनका वेतन काटे जाने के साथ-साथ उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
सभी क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वो अपने-अपने क्षेत्रो का सघन भ्रमण करें तथा सफाई स्टॉफ पर नियंत्रण के साथ-साथ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में भी सुधार लावें । क्षेत्र में जहां-जहां गंदे स्थान अथवा गंदगी हो उन स्थानों पर प्रतिदिन दलेल लगाकर सफाई करवाने के आदेश भी दिये गये ।
इसके बाद सुभाष मार्केट, बाड़ा, मुख्यालय, गोरखी स्काउट, गांधी मार्केट, हनुमान चौराहा, जनकगंज, सराफा बाजार, पारखजी का बाड़ा, दौलतगंज, विक्टोरिया मार्केट आदि स्थानों पर संक्रामक रोगों व मच्छरों की रोकथाम हेतु कीटनाशक धुंआ का छिड़काव किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें