सेना शिक्षा कोर में हवलदार शिक्षक की भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 3 मई 08 । सेना शिक्षा कोर में पढ़ाने के लिये एक्स और वाई वर्ग में हवलदार शिक्षक की भर्ती हेतु मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र 10 मई 08 तक मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जबलपुर में पहुंच जाना चाहिये । अभ्यर्थियों की शारीरिक स्वस्थता की जांच आगामी 2 जून 08 को प्रात: 5 बजे से मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जबलपुर में होगी । लिखित परीक्षा 27 जुलाई को हैडक्र्वाटर रिक्रूटिंग जोन जबलपुर में होगी । इन पदों के लिये आवेदक की आयु सीमा 6 अक्टूबर 08 को 20 से 25 वर्ष के मध्य होना चाहिये । अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 7 अक्टूबर 1983 से 6 अक्टूबर 1988 के मध्य होना चाहिये । इन पदों की कुल रिक्तियां 237 हैं । जिनमें विज्ञान वर्ग की 159 व कला वर्ग की 78 रिक्तियां शामिल हैं । वर्ग-एक्स के अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.बी.एड या बी.एस.सी.बी.एड अथवा एम.ए. या एम.एस.सी होना चाहिये । वाई वर्ग के लिये मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए. या बी.एस.सी. उत्तीर्ण होना चाहिये । विस्तृत जानकारी के लिये मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें