लोक लेखा समिति द्वारा परिवहन विभाग की समीक्षा
ग्वालियर 3 मई 08। विधानसभा सदस्यों की लोक लेखा समिति ने अपने अध्ययन दौरे में आज यहां तानसेन रेजीडेन्सी में परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की । समिति ने नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन 2005-06 में परिवहन विभाग की कंडिकाओं पर परिवहन अधिकारियों से चर्चा की । समिति ने जहां वसूली की अद्यतन जानकारी मांगी वहीं विभाग को वसूली कार्य पर खास ध्यान देने पर भी बल दिया ।
लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री इंद्रजीत कुमार के साथ समिति के सदस्यगण विधायक सर्वश्री ध्यानेन्द्र सिंह, जुगल किशोर बागरी, ओम प्रकाश वीरेन्द्र कुमार सखलेखा, बृजेन्द्र राठौर ने बैठक में परिवहन आयुक्त श्री एन के त्रिपाठी तथा परिवहन उपायुक्त डा. मंजू शर्मा से विभागीय कंडिकाओं पर बिन्दुवार चर्चाएं की । बैठक में वरिष्ठ उपमहालेखाकार श्री पुरूषोत्तम तिवारी, वरिष्ठ लेखा परीक्षण अधिकारी श्री अशोक कुमार, अवर सचिव वित्त श्री अजय चौबे तथा विधानसभा सचिवालय के श्री सत्यनारायण शर्मा एवं श्री प्रेमलाल सिंह भी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें