मंगलवार, 20 मई 2008

सिंगपुर फायरिंग रेंज में शस्त्र अभ्यास की अनुमति

सिंगपुर फायरिंग रेंज में शस्त्र अभ्यास की अनुमति

ग्वालियर 19 मई 08 । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने फोट डिप्टी इन्स्पेक्टर जनरल डी.सी. (टी.आर.जी) श्री शशिकांत को 10 जून 08 से 11 जून 08 तक सिंगपुर फायरिंग रेंज में शस्त्र अभ्यास की अनुमति शर्तों के अनुरूप दी है ।

       कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में शर्तों के अनुसार दी गई अनुमति में कहा गया है कि डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डी.सी. (टी.आर.जी) को शस्त्र अभ्यास के पूर्व थल सेना मुरार छावनी की सहमति प्राप्त करनी होगी । साथ ही क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा को अखण्ड रखने की जिम्मेदारी भी संबंधित संस्था की होगी । शस्त्र अभ्यास के 7 दिवस पूर्व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों तथा ग्रामवासियों को लिखित रूप में इसकी सूचना भी अनिवार्य रूप से देना होगी । अभ्यास उपरांत Bomb-Shells को त्वरित गति से हटाया जाना अनिवार्य होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: