वजन मेलों में हुई प्रगति लेने के लिये कन्ट्रोल रूम गठित
ग्वालियर 20 मई 08 । बच्चों को कुपोषण जैसी बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिये जिले में बाल संजीवनी अभियान जारी है । यह अभियान 30 मई 08 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है । इन आयोजनों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का वजन लिया जा रहा है। अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को प्रति 6 माह के अंतराल से विटामिन ''ए'' की खुराक तथा डी बर्मिग टेबलेट का प्रदाय और टीकाकरण किया जा रहा है । इन सभी की प्रगति की प्रतिदिन जानकारियों प्राप्त करने के लिये कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ग्वालियर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 2446217 है । कन्ट्रोल रूम प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा । इसमें कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले में तैनात सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित होने वाले वजन मेलों की जानकारी प्रतिदिन कितने केन्द्रों पर वजन मेले आयोजित किये गये, कितने बच्चो, गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं का वजन लिया गया, कितने बच्चों को विटामिन ''ए'' की खुराक पिलाई गई तथा कितनो को डी-वर्मिंग टेबलेट का वितरण किया गया तथा कितने बच्चों का टीकाकरण किया गया इसकी समस्त जानकारी कन्ट्रोल रूम में दूरभाष क्रमांक 2446217 पर प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध कराई जाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें