गुरुवार, 1 मई 2008

नगर निगम ग्वालियर जन समस्याओं के निवारण हेतु उप कार्यालय के उपायुक्त द्वारा बैठक ली ।

नगर निगम ग्वालियर  जन समस्याओं के निवारण हेतु उप कार्यालय के उपायुक्त द्वारा बैठक ली ।

ग्वालियर दिनांक 30 अप्रैल 2008- उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया है कि ग्वालियर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिये बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्षदगण के साथ सहायक आयुक्त मौजूद रहे । जिसमें पार्षदगण राहुल राय, केशव मांझी, भगवानदास प्रजापति, विकास जैन, देवेन्द्र सिंह तोमर, श्रीमती ऊषा गोस्वामी, श्रीमती नारायणी वर्मा, श्रीमती भगवती राजपूत, जगदीश पटेल, श्रीमती पुष्पा नामदेव, महेश गौतम, भरत ंसिह, नाथूराम गौड़, सुरेन्द्र सिंह चौहान, रामनाथ खटीक, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, अविनाश दुबे (चुन्नू) एवं उपयंत्री विष्णु पाल, दीपक उफाले, अजय वर्मा, एमएल शर्मा, आलोक त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

       पार्षदगण ने अपने-अपने क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें 29 शिकायतें दर्ज की गई । साथ ही साकेत नगर में सीवरयुक्त पानी आने की शिकायत का निराकरण किया गया एवं तानसेन नगर साईड का बाल्ब लीक होने से पानी फैलने की शिकायत का निराकरण किया गया। शेष शिकायत का अंदर अवधि में निराकरण किये जाने हेतु संबंधित उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: