फलदार, छायादार एवं शोभादार प्रजातियों के बड़े पौधे उचित दरों पर उपकेन्द्रों पर उपलब्ध
ग्वालियर 21 मई 08 । पर्यावरण संरक्षण और चारों ओर हरियाली एवं पेड़ों की सुंदरता के उद्देश्य को लेकर एवं नागरिकों द्वारा बड़े पौधों की मांग पर अनुसंधान एवं विस्तार वृत ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले 6 उपकेन्द्रों पर छायादार, फलदार एवं शोभादार प्रजातियों के लगभग 80 हजार बड़े प्लांट तैयार किये जा रहे हैं । ये बड़े वृक्ष उचित दरों पर उपकेन्द्र ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, गुना और उपकेन्द्र दतिया में उपलब्ध होंगे ।
अनुसंधान एवं विस्तार वृत ग्वालियर के वन संरक्षण ने एक जानकारी में बताया कि बड़े प्लान्ट कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत कार्यालय परिसरों, नगर निगम कार्यालय परिसर, नगरपालिका के कार्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालय के परिसरों सहित अन्य शासकीय परिसरों में लगाये जाने की कार्ययोजना है । इसके अलावा इन बड़े पौधों को शोभा एवं छाया की दृष्टि से विभिन्न मार्गों पर लगाया जाना है । विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भी प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अनेक कार्य किये जाते हैं । उनको भी बड़े पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । बड़े भवन निर्माताओं के द्वारा तैयार की जा रही कॉलोनियों में भी शोभा एवं छाया की दृष्टि से बड़े पौधों की अकसर मांग रहती है । उन्हें भी यह बड़े पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे । वन संरक्षक ने बताया कि बड़े पौधे की जानकारी के लिये बताये गये पते एवं दूरभाष नंबरों पर संपर्क स्थापित किये जा सकते हैं । वन संरक्षण अनुसंधान एवं विस्तार अधिकारी ग्वालियर के दूरभाष क्रमांक 2427962, सहायक वन संरक्षण अनुसंधान एवं विस्तार अधिकारी ग्वालियर का मोबाइल नंबर 9926355908 और वन विस्तार अधिकारी उपकेन्द्र ग्वालियर का मोबाइल नंबर 9893603546 है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें