गुरुवार, 22 मई 2008

जैव विविधता एवं कृषि संगोष्ठी आज

जैव विविधता एवं कृषि संगोष्ठी आज

ग्वालियर 21 मई 08 । अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस गुरूवार 22 मई को राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान सिटी सेंटर में जैव विविधता एवं कृषि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । संगोष्ठी सायं 4 बजे से प्रारंभ होगी । संगोष्ठी को जैव विविधता के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. आर.एस. सिकरवार सहित जीवाजी विश्वविद्यालय तथा कृषि महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक संबोधित करेंगे । संगोष्ठी  में जैव विविधता क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यक्तियों, शासकीय विभागों के अधिकारी एवं पदाधिकारी भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । संगोष्ठी में जिला स्तरीय, नगर निगम स्तरीय, जनपद स्तरीय एवं स्थानीय निकायों की जैव विविधता समितियों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है ।

       उल्लेखनीय है कि 22 मई 08 को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर भारत शासन पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सभी जिला मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं । संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने ग्वालियर संभाग संभाग के समस्त जिला मुख्यालयों पर अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश भी दे दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: