शनिवार, 3 मई 2008

पेयजल व्यवस्था के नियंत्रण हेतु उपायुक्तों, सहायक आयुक्तों को लगाया गया।

पेयजल व्यवस्था के नियंत्रण हेतु उपायुक्तों, सहायक आयुक्तों को लगाया गया।

ग्वालियर दिनांक 02 मई 2008- आयुक्त नगर निगम ग्वालियर राजेश बाथम द्वारा नगर निगम के पेयजल सप्लाई की सम्पूर्ण मॉनिटरिंग का कार्य आज से उपनगरीय कार्यालयों के सहायक आयुक्तों तथा उपायुक्तों को देखना का निर्देश दिया । उनके द्वारा आज उपनगरीय कार्यालयों के उपायुक्त तथा सहायक आयुक्तों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में अपने-अपने उपनगरीय क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की सम्पूर्ण व्यवस्था पर नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये ।

       निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि कार्यपालनयंत्री श्री बाथम चारों उपनगरीय कार्यालयों के अधिकारियों को दिनांक 05042008 एवं 08042008 क़ो ग्वालियर, मुरार, लश्कर पूर्व एवं लश्कर पश्चिम के प्रत्येक वार्ड में पर्ची निकालकर तय की गई बोरिंग की प्राथमिकताओं की जानकारी दें ताकि होने वाली बोरिंगों पर उपनगरीय कार्यालय नियंत्रण रख सके । उनके द्वारा उपायुक्तों को निर्देश दिये गये कि नलकूप खनन कराये जाने वाले स्थान पर बोरिंग मशीन पहुचंने पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था उपायुक्त कार्यालय द्वारा की जायेगी । उपनगरीय कार्यालय आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में टैंकरों से की जा रही जलप्रदाय व्यवस्था का भी सम्पूर्ण पयर्वेक्षण एवं नियंत्रण करेंगे, उनके द्वारा कार्यपालनयंत्री को निर्देशित दिया गया कि किराये पर लगाये गये टैंकरों की समस्त वर्क ऑर्डर उपनगरीय कार्यालयों में उपलब्ध कराये जावें ताकि टैंकरों से सप्लाई किये जाने वाले जल पर उपनगरीय कार्यालय नियंत्रण रख सकें । उनके द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि जितने टैंकर जलप्रदाय व्यवस्था में लगाये गये हैं उनमें नगर निगम द्वारा नि:शुल्क जलप्रदाय अनिवार्य रूप से लिखा जावे, ताकि पानी बेचे जाने की शिकायतों पर अंकुश लगाया जा सके ।

       आगे यह भी निर्देश कि समस्त सहायक आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में पीएचर्ऌ विभाग के उपयंत्रियों के साथ अवैध नल कनैक्शन काटने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इसके लिये टर्न बनाकर मदाखलत गैंग का उपयोग किया जाये । उपायुक्त तथा सहायक आयुक्त निर्धारित समय-सीमा से अधिक चलने वाले राईडरों पर नियंत्रण करें तथा नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर पानी के दुरूपयोग को रोकें । निगमायुक्त श्री बाथम द्वारा उपायुक्त तथा सहायक आयुक्त को निर्देश दिये कि वे प्रतिदिन उनके क्षेत्रों में पीएचर्ऌ क़न्ट्रोल रूमों पर जाकर प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा उनके निराकरण की स्थिति पर समीक्षा करें।

       निगमायुक्त द्वारा समस्त जलप्रदाय के ठेकेदारों को निर्देश दिये गये हैं कि वे पेयजल परिवहन किये गये स्थानों पर स्थानीय नागरिकों से पानी पहुंचने की पुष्टि कराने हेतु प्रमाणीकरण करायें। प्रमाणीकरण हेतु एक प्रारूप तैयार कर टैंकर चालकों को उक्त प्रारूप उपलब्ध कराकर प्रतिदिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त प्रमाणीकरण स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा मौहल्ला सुधार समितियों के पदाधिकारियों द्वारा किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: