शनिवार, 5 जुलाई 2008

सफाई कामगार रोजगारोन्मुखी व्यवसायों में प्रशिक्षण लेने हेतु 14 जुलाई तक आवेदन करें

सफाई कामगार रोजगारोन्मुखी व्यवसायों में प्रशिक्षण लेने हेतु 14 जुलाई तक आवेदन करें

ग्वालियर 4 जलाई 08 । जिला अन्त्यावसायी सहाकरी विकास समिति ग्वालियर द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की क्रियान्वित मैनुअल स्केवेंजरों के पुनर्वास हेतु स्वरोजगार योजना के तहत विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसाय में प्रशिक्षण देने हेतु 14 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र में इच्छुक सफाई कामगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

       जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न व्यवसायों में दिये जाने वाले प्रशिक्षणों में आर्टिफीशियल ज्वेलरी निर्माण, सिलाई कसीदाकारी, रेडियो, टीवी मरम्मत, मोटर रिवाईडिंग, घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, मशीन मरम्मत, ब्यूटी पार्ल, चर्म, जूट एवं पत्थर शिल्प, मोबाइल रिपेयरिंग, वेल्ंडिग, मोटर ड्रायविंग, पैरामेडिकल कार्य  व्यवसाय आदि में अधिकतक 6 माह के प्रशिक्षण प्रदाय किये जावेंगे । प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्णियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह की शिल्प वृति प्रदाय की जावेगी । प्रशिक्षण लेने के इच्छुक आवेदक सफाई कामगार अथवा उस परिवार का आश्रित हो ,ग्वालियर जिले का निवासी हो, आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो, आवेदक ने पूर्व में स्वरोजगार एवं प्रतिष्ठा योजना के तहत किसी संस्था द्वारा संचालित कोई प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हो और आवेदक ने पूर्व में स्वरोजगार, प्रतिष्ठा पुनर्वास, राष्ट्रीय निगमों की योजनाओं के तहत ऋण प्राप्त नहीं किया हो और किसी भी बैंक अथ्वा शासकीय संस्था का बकाया न हो तथा शासकीय एवं अर्ध्दशासकीय सेवा में सेवारत न हो ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: