मौजूदा वर्ष में 1474 गरीब मरीजों का सरकार ने कराया इलाज
ग्वालियर 4 जुलाई 08 हर लोक कल्याणकारी सरकार का यह पहला दायित्व है कि गरीब तबके के लोग जब बीमार हों तब उन्हें भी बेहतर चिकित्सा सुविधायें मिलें । धनाभाव की वजह से वे अपना इलाज कराने से महरूम न रहें । इसी भावना के साथ प्रदेश सरकार द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना संचालित की जा रही है । सरकार ने इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के इलाज का जिम्मा अपने ऊपर लिया है । इस योजना से ग्वालियर जिले के गरीब परिवार भी लाभान्वित हो रहे हैं । मौजूदा वर्ष में जून माह तक 1474 गरीब मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। इनके इलाज पर सरकार ने करीबन 14 लाख 15 हजार रूपये की राशि खर्च की है । गौरतलब है कि सरकार ने अब दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत कार्डधारियों को एक वर्ष में 30 हजार रूपये तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा करने का निर्णय लिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि चालू वर्ष के अप्रैल माह में दीन दयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत 448 मरीजों ने शासकीय अस्पताल में भर्ती होकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है । इसी प्रकार मई माह में 523 एवं जून माह में 503 मरीजों का इलाज प्रदेश सरकार ने कराया है । इन सभी की स्वास्थ्य जांच, दवाइयां और इनके इलाज पर आये अन्य खर्चे सरकार ने वहन किये हैं । डॉ. शिंगवेकर ने बताया कि उक्त सभी मरीजों के उपचार पर लगभग 14 लाख 15 हजार रूपये की राशि खर्च की गई है ।
योजना के तहत लगभग 50 हजार कार्ड बने
प्रदेश सरकार ने दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में अब सभी वर्गो के बी.पी.एल. परिवारों को शामिल किया है । योजना के तहत नये कार्ड भी बनवाये गये हैं। राज्य शासन के निर्देशों के पालन में जिले में 49 हजार 949 नये कार्ड बनाये जा चुके हैं ।
गरीब मरीजों के साथ संवेदनशीलता बरतने पर जोर
गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे परिवारों के मरीज जब शासकीय अस्पतालों में इलाज के लिये पहुंचे तो उनके साथ पूरी संवदेनशीलता बरतने पर विशेष जोर दिया जा रहा है । राज्य शासन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन व खंड चिकित्साधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश हैं कि गरीब परिवारों को इलाज के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। अस्पताल में आने वाले हर गरीब मरीज का दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत नि:शुल्क इलाज हो जाये इसके लिये प्रत्येक अस्पताल में कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें