समग्र स्वच्छता अभियान में और गति लायें
समग्र स्वच्छता अभियान की बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी के निर्देश
ग्वालियर 4 जुलाई 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समग्र स्वच्छता अभियान में और अधिक गति लाते हुये सभी स्वच्छता के शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं । कलेक्टर श्री त्रिपाठी आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में समग्र स्वच्छता अभियान की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, स्वच्छता मिशन की समन्वयक सुश्री संध्या चतुर्वेदी सहित इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
स्वच्छता के चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने कहा कि शौचालय बनने से शेष रहीं 48 आंगवाड़ियों में प्राथमिकता के साथ राशि स्वीकृत करके शौचालयों का निर्माण किया जावे ताकि सभी शासकीय भवनों में संचालित शतप्रतिशत आंगनवाड़ियां शौचालययुक्त हो सकें । वर्मतान में 108 निजी और 166 शासकीय भवन की आंगवाड़ियों में शौचालय बनाये गये हैं ।इसी तरह 310 शेष रहे विद्यालयों में शौचालय प्राथमिकता के साथ बनाये जावे ताकि शतप्रतिशत विद्यालयों में शौचालयों की सुविधा हो सके । कलेक्टर ने कहा कि इसी तरह चयनित निर्मल ग्राम के बीपीएल परिवारों के घरों में भी शतप्रतिशत शौचालय बनाने के लिये राशि दी जावे। बीपीएल की राशि उन ग्रामों में जारी की जावे जिनमें एपीएल परिवार के 90 प्रतिशत परिवारों में शौचालय बने हुये हैं । ताकि चयनित ग्राम पूरी तरह निर्मल ग्राम की श्रेणी में आ सकें । बैठक में बनाये गये महिला स्वच्छता परिसर की स्थिति पर भी विचारकर इन परिसरों को स्चच्छ रखने के लिये जिम्मेदारी फिक्स की गई । बैठक में रूरल सेनेटरी मार्ट पर भी चर्चा की गई ।बैठक में ग्रामों में खरंजा, सीमेंट कंक्रीट रोड, नालियां बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई । इस वर्ष जनपद पंचायत डबरा को निर्मल जनपद पंचायत चयन करने पर भी विचार किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने स्वच्छता मिशन की प्रगति से अवगत कराया ।
एपीएल परिवारों का सर्वे होगा
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि एपीएल परिवारों में शौचालय है या नहीं इसका सर्वे किया जाये। सर्वे का कार्य ग्राम पंचायतों के सचिवों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा । सर्वे में यह मालूम किया जायेगा कि ग्राम पंचायत में एपीएल के कुल कितने घर परिवार हैं उनके कितने घरों में शौचालय बने हैं और कितने घरों में शौचालय नहीं हैं । इसकी अद्यतन सर्वे रिपोर्ट 7 दिवस के अंदर प्रस्तुत की जायेगी ।
प्रत्येक घर में शौचालय जरूरी
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय होना जरूरी है । सरपंच, पंच, सचिव के घरों में शौचालय होना अनिवार्य किया है । इसी तरह विभन्न विभागों के कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हैंडपंप मैकेनिक, हेल्पर, एएनएम, पटवारी, कोटवार, ग्राम स्वव्च्छता से जुड़े कर्मचारी और भृत्य स्तर के कर्मचारियों के भी स्वच्छता की दृष्टि से शौचालय होना अनिवार्य किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें