शुक्रवार, 4 जुलाई 2008

निगमायुक्त द्वारा हुडको के सहयोग से बनने वाली सड़को का निरीक्षण किया

निगमायुक्त द्वारा हुडको के सहयोग से बनने वाली सड़को का निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 01 जुलाई 2008-  आयुक्त नगर निगम ग्वालियर डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज नगर निगम, ग्वालियर द्वारा हुड़कों से प्राप्त ऋण से गतिशील सड़कों के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। नगर निगम के जनकार्य विभाग के अमले के साथ आज निगमायुक्त हुरावली, चार शहर का नाका, गोले का मंदिर, हनुमान टॉकीज तिराहा से एस.ए.एफ होते हुये के.आर.जी कालेज तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने गये। निरीक्षण के दौरान सडक निर्माण एवं चौडीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया तथा कार्य कर रहे ठेकेदारों तथा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये ।

       निरीक्षण के दौरान कार्यपालनयंत्री चतुर सिंह यादव को गतिशील कार्य में बाधक विघुत पोलो को स्थानांतरित करने की निर्देश दिये साथ ही सागरताल रोड पर चल रहे प्रोजेक्ट उदय के कार्य में बिछाये पाइपों के गडडों के कारण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रोजेक्ट प्रभारी के.के श्रीवास्तव को सागर ताल रोड़ पर तत्काल पाइप डाल कर गड्डे भरने के निर्देश दिये गये। ग्वालियर में 29 जुलाई को प्रस्तावित इनवेस्टर्स मीट के पूर्व गिट्टी कुटाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये तथा मार्ग की प्रस्ताावित चौडाई में बाधक अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देष दिये गये।

भ्रमण के समय अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री दिनेश अग्रवाल एवं सहायकयंत्री प्रेमकुमार पचौरी, सुशील कटारे महेश भार्गव आदि उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: