विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 01 जुलाई 2008- अपर आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सहायक आयुक्त गुलाबराव काले के निर्देशन में शिवशक्ति आइस फैक्ट्री स्थित सागरताल रोड का नल कनेक्शन, उपयंत्री दीपक उफाले की उपस्थिति एवं निशानदेही में कटवाया गया। उपयंत्री सुधीर शर्मा स्थल पर उपस्थित रहे।
उपयंत्री केशव सिंह चौहान क्षेत्र क्र. 3 के निर्देशानुसार रसूलाबाद रोड, डॉ. सिंह की गली में ज्ञान सिंह लोधी द्वारा बिना स्वीकृति बाउण्ड्री का निर्माण किया जा रहा था, स्थल पर जाकर कार्य बंद कराया गया तथा फावड़ा, तसला जप्त कर लाया गया। हजीरा चौराहा मुख्य मार्ग पर हाथ ठेले वालों को सहायक आयुक्त गुलाबराव काले के साथ हटाने की कार्यवाही हेतु पहुँचे उन्हें अंदर तीन दिवस हॉकर्स जोन में ठेले लगाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात मदाखलत दस्ते द्वारा जप्ती कार्यवाही की जावेगी।
यूनिवर्सिटी रोड, गांधी रोड, ठाटीपुर रोड, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहा, 7 न0 चौराहा, दुग्ध डेयरी रोड, गोले का मंदिर, मेला रोड, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। लश्कर क्षेत्र में नदी गेट, इंदरगंज, दाल बाजार, नया बाजार, कमलाराजा हॉस्पीटल, के.आर.जी. कॉलेज, कम्पू, आमखो, मॉडरे की माता चौराहा, कटोराताल, अचलेश्वर चौराहे तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये तथा कम्पू रोड पर लगे ठेलों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। इसके पश्चात रामस्वरूप जैन नाका इमली एवं श्री गुप्ता निवासी- कम्पू पुल के पास अवैध निर्माण कार्य बंद कराया गया। पुराना हाईकोर्ट स्थित न्यायालयीन परिसर के अंदर शिकायत के आधार पर कुत्ते पकड़वाए गये तथा लक्ष्मणपुरा से एक पागल कुत्ते को पकड़वाया गया।
आज की कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें