रविवार, 6 जुलाई 2008

इनवेस्टर्स मीट के लिये सकारात्मक महौल बनाये - कलेक्टर

इनवेस्टर्स मीट के लिये सकारात्मक महौल बनाये - कलेक्टर

तैयारी बैठक संपन्न

ग्वालियर 5 जुलाई 08। इनवेस्टर्स मीट से पूर्व नगर को सजायें, संवारें और बेहतर मेजबान साबित होकर निवेशकों के मन में ग्वालियर की सकारात्मक छवि निर्मित करें, जिससे औद्योगिक निवेश की हर संभावना यहां मूर्तरूप ले सके । ग्वालियर में प्रदेश सरकार की पहल पर आगामी 29 30 जुलाई को आयोजित होने जा रही इनवेस्टर्स मीट की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह बात जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कही । यहां राज्य स्वास्थ्य पबंधन एवं संचार संस्थान में संपन्न हुई बैठक में चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री जी डी लङ्ढा नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा, औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के प्रबंधन निदेशक श्री के के तिवारी, व जीवाजी विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री धीरेन्द्र सिंह चंदेल सहित कृषि महाविद्यालय, एमआईटीएस व अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधिगण , नगर के प्रतिष्ठित होटल्स के प्रतिनिधि, साड़ा सीईओ श्री कुमार पुरूषोत्तम, मेला प्राधिकरण के सचिव श्री अरूण श्रीवास्तव, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश कुमार तथा जीडीए, पर्यटन विकास निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

       जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिये नगर की साफ-सफाई व सजावट के साथ-साथ सभी की सहभागिता से एक उत्सव जैसा माहौल बनाने की जरूरत है । इसलिये विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संगठन एवं अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से काम करें । उन्होंने खासतौर से होटल प्रबंधकों से कहा कि निवेशकों को कोई तकलीफ न हो तथा उन्हें महसूस हो कि वे ग्वालियर नगर के अतिथि हैं । कलेक्टर ने होटल प्रबंधकों से कहा कि इनवेस्टर्स मीट में भाग लेने के लिये 28 जुलाई से निवेशक आना शुरू हो जायेंगें अत: पूर्व से ही सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें । नगर के ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व की जानकारी देने के लिये टूरिस्ट गाइड की व्यवस्था करने के लिये भी कलेक्टर ने होटल प्रबंधकों से कहा । निवेशकों व उनके प्रतिनिधियों के लिये संयुक्त भोज व  नगर भ्रमण आदि विषयों पर भी बैठक में चर्चा हुई।

       जिला कलेक्टर ने इनवेस्टर्स मीट स्थल अर्थात मेला परिसर में आवश्यक अधोसंरचना कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिये मेला सचिव को निर्देश दिये । उन्होंने नगर के प्रवेश द्वारों को दुरूस्त कर सजाने व नगर के प्रमुख मार्गों की मरम्मत व अन्य अधोसंरचनात्मक कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । इनवेस्टर्स मीट के लिये सकारात्मक वातावरण बनाने की कड़ी में मालनपुर व बानमोर आद्योगिक इकाईयों के साथ एक बैठक भी जल्द आयोजित करने का निर्णय बैठक में लिया गया ।

उल्लेखनीय है कि अभी तक खजुराहो, इंदौर, जबलपुर और सागर में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। प्रदेश्ा सरकार की इस पहल का अच्छा नतीजा सामने आया है। अभी तक उद्योग, ‡„ाक्षा, सूचना प्रौद्योिगकी, स्वास्थ्य, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और ऊर्जा क्षेत्रों में 2,77,000 करोड़ रुपये के 241 करारनामें हो चुके हैं।

सुझाव मांगे और सहयोग  की अपील

       इनवेस्टर्स मीट को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के उद्देय से आज आयोजित हुई बैठक में विभिन्न संस्थाओं से सुझाव भी लिये गये । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के नागरिकों से भी आग्रह किया है कि यह इनवेस्टर्स मीट ग्वायिलर क्षेत्र के लिये प्रगति के नये द्वार खोल सकती है । अत: सभी अपना निजी आयोजन समझकर इसमें अपना सहयोग देकर इसे सफल बनायें 

 

बेहतर प्रजेंटेशन तैयार करने पर बल

निवेशकों को ग्वालियर क्षेत्र की असीमित प्राकृतिक सम्पदा और विकास की संभावनाओं से परिचित कराकर उन्हें निवेश हेतु प्रोत्साहित करने के लिये विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशन भी होंगें । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को बेहतर से बेहतर प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिये हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: