रविवार, 6 जुलाई 2008

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन

ग्वालियर 5 जुलाई 08। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं मजबूत करने हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले में पदस्थ कनिस्ठ आपूर्ति अधिकारियों के मध्य नये सिरे से कार्य विभाजन कर दिया गया है । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन कुमार श्रीवास्तव को जनपद पंचायत घाटीगांव एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक से 5 तक केलिये पदस्थ किया है । श्री रसिक मोहन श्रीवास्तव को जनपद पंचायत मुरार एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमाक 6 से 10 तक के लिये श्री पी के मिश्रा वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिये श्री आर एस भदौरिया को राजस्व अनुभाग भितरवार से संबंधित समस्त कार्य , श्री मनोज कुमार वार्ष्णेय को राजस्व अनुभाग डबरा से संबंधित समस्त कार्य के लिये, श्री आर एस धाकरे को नगरीय क्षेत्र के वार्ड कमांक 31 से 40 एवं वार्ड क्रमांक 26 से 30 तक के लिये, श्री अवधेश कुमार पाण्डे को वार्ड क्रमांक 41 से 50 एवं 21 से 25 नगरीय क्षेत्र एवं कार्यालयीन विधि शाखा से संबंधित कार्य के लिये और श्री आर एस गुप्ता को नगरीय क्षेत्र के वार्ड कमांक 51 से 60 एवं कार्यालयीन पीडीएस शाखा से संबंधित कार्य की जवाबदारी निर्धारित की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: