रविवार, 6 जुलाई 2008

हस्तशिल्प की बेजोड़ कलाकृतियाँ लेकर आये हैं पूर्वोत्तर राज्यो के शिल्पी

हस्तशिल्प की बेजोड़ कलाकृतियाँ लेकर आये हैं पूर्वोत्तर राज्यो के शिल्पी

मानस भवन में 20 जुलाई तक चलने वाला क्रॉफ्ट उत्सव शुरू

ग्वालियर, 5 जुलाई 08। बाँस व केनवर्क से तैयार आसाम के आकर्षक फर्नीचर तो मणिपुर की सुन्दर सुन्दर कॉटन व शिल्क साड़ियाँ तथा नागालेण्ड के ड्राई फलॉवर तो बाँस से बने मेघालय के छोटे-छोटे खिलौने व त्रिपुरा की डलियाँ । इसके अलावा और भी बेजोड़ हस्त कलात्मक कलाकृतियाँ लेकर पूर्वोत्तर राज्यों के हस्तशिल्पी यहाँ फूलबाग मैदान के समीप स्थित मानस भवन में आज से शुरू हुए क्राफ्ट फेस्टीवल में आये हैं । भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के ग्रामीण अंचल खासकर ब्रह्पुत्र नदी के तटवर्ती इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी से हस्तकला, हस्तशिल्प व हथकरघा के हुनर को संजोते चले आ रहे निपुण कारीगरों की आकर्षक कलाकृतियों से लोगों को अवगत कराने के लिए यह क्राफ्रट उत्सव ''पूर्वोत्तर हस्तशिल्प व हथकरघा विकास निगम शिलांग'' द्वाररा कोलकाता स्थित पूर्वश्री एम्पोरियम के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है । आगामी 20 जुलाई तक चलने वाले इस क्राफ्ट उत्सव में पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश,आन्ध्रप्रदेश व गुजरात राज्यों की कलाकृतियाँ भी उपलब्ध है । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने आज क्राफ्ट उत्सव का औपचारिक उद्धाटन किया ।

       क्राफ्ट उत्सव के प्रबंधक श्री एस.के.पुजारी ने बताया कि मानस भवन में चल रहे इस उत्सव में पूर्वोत्तर राज्यों के घने जंगलों में पाई जाने वाली गुणवत्ता युक्त बेंत व बाँस की लकड़ी तथा अन्य पांरपरिक सामग्री से निर्मित कलाकृतियाँ सजाई गई हैं। इन कलाकृतियों में पूर्वात्तर राज्यों की समृध्द कला व संस्कृति की स्पष्ट झलक दिखाई देती है । क्राफ्ट फेस्टीवल में पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा मुरादाबाद की सुप्रसिद्व मीनाकारी से युक्त पीतल की मूर्तियाँ व अन्य वस्तुयें,आन्ध्र प्रदेश का ब्लेक मेटल शिल्प, सहारनपुर की लकड़ी शिल्पकला नमूने, लेदर, पेपर मेसी खिलौने, बाँसुरी, लकड़ी की कंघियाँ,कोलकाता के जूट उत्पाद भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही राजस्थान के ब्ला प्रिण्टेड परिधान, चूडीदार लेटस,रंग संगत ड्रेस मटेरियल व चिकन एम्ब्राइडरी भी ब्रिकी के लिए उपलब्ध है ।

       हस्त शिल्प व हथकरघा विधा से जुडे कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किये जा रहे इस क्राफ्रट उत्सव में हर उम्र के महिला एवं पुरूषों के लिए कुछ न कुछ मौजूद है । साथ ही घर को सजाने सँवारने के लिए भी उत्कृष्ट कलाकृतियाँ भी इस मेले में ब्रिकी के लिए तैयार रखी हैं ।

 

हस्तशिल्प हुनर जानने आयेंगे जिले के समूह

       जिले में स्वर्ण जयंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत गठित स्व-सहायता समूहों को भी क्राफ्ट उत्सव का अवलोकन कराया जायेगा।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जिले के समूह भी पूर्वोत्तर की हस्तशिल्प कला के हुनर से परिचित हो सकें इस उद्देश्य से उन्हें इस मेले में लाया जा रहा है । मेले के अवलोकन के दौरान उन्हें अनौपचारिक प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा

 

कोई टिप्पणी नहीं: