'परख ' में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी-कलेक्टर
ग्वालियर 1 जुलाई 08 । 'परख' कार्यक्रम के तहत तैनात किये गये नोडल अधिकारी निर्धारित तिथि को संबंधित गांव में पहुंचे और सही-सही जानकारी संकलित करें । साथ ही प्राप्त समस्याओं के निराकरण का पालन प्रतिवेदन हर माह की 10 तारीख तक फीड हो जाये। जिला स्तरीय अधिकारी इस काम को व्यक्तिगत रूप से करें । 'परख ' में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी । यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जिला कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये । ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत सेवाओं के अनुश्रवण व जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये 'परख' कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को हिदायत दी कि वे समस्याओं के निराकरण की जानकारी स्वयं कम्प्यूटर में फीड करायें । उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी निर्देश दिये कि वे सतत रूप से ग्रामीण अचंल में जाकर ' परख ' कार्यक्रम का सत्यापन करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारियों के भ्रमण कार्यक्रम की नियमिति मानीटरिंग करें और कम से कम दस प्रतिशत ग्रामों का एसडीएम स्वयं भ्रमण करें । साथ ही खंडस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर 'परख' के तहत समस्याओं के समाधान की समीक्षा की जाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें