मुख्यमंत्री आश्रय योजना शहरी आवासहीन गरीबों के सर्वेक्षण कार्य की जिला कलेक्टर ने की समीक्षा
ग्वालियर 1 जुलाई 08 । मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत जिले में हुये शहरी आवासहीन गरीबों के सर्वेक्षण कार्य की आज जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समीक्षा की । यहां कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई समीक्षा बैठक में संयुक्त संचालक नगर व ग्रामीण निवेश श्री बीके शर्मा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री खान, संयुक्त कलेक्टर एवं नजूल अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे । बैठक में जिले की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों की शहरी आवासहीन गरीबों की सूची को पट्टे देने के लिये अनुमोदित किया गया ।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि शहरी अंचल में जिस भूमि को आवासहीन शहरी गरीबों को पट्टे पर दिया जाना है उसका एक बार पुन: परीक्षण कर लें । साथ ही शासन के निर्देशों के तहत शहरी गरीबों की पात्रता का भी भलीभांति परीक्षण कर लें । उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र शहरी आवासहीन गरीब सूची से बाहर न रहे तथा अपात्र का नाम सूची में शामिल नही होना चाहिये । शहरी शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री खान ने बताया कि जिले के नगरीय अंचल में 341 परिवार पात्रता की श्रेणी में आये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें