मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009: मतदान दलों के कर्मचारियों का आपस में हुआ परिचय, सुचारू मतदान के लिये दी गई उपयोगी जानकारी

लोकसभा निर्वाचन 2009: मतदान दलों के कर्मचारियों का आपस में हुआ परिचय, सुचारू मतदान के लिये दी गई उपयोगी जानकारी

ग्वालियर 27 अप्रैल 09जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान सम्पन्न कराने के लिये गठित किये गये मतदान दलों के सभी अधिकारियों वकर्मचारियों का परिचय सम्मेलन सोमवार को यहाँ स्थानीय के आर जी. कॉलेज एवं पद्मा विद्यालय में आयोजित हुआ।        विधानसभावार हुये इस सम्मेलन में हर मतदान दल को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित एवं सुचारू ढंग से मतदान संपादित कराने के लिये उपयोगी बातें बताईं गईं। साथ ही प्रत्येक मतदान दल में शामिल  अधिकारी व कर्मचारियों का आपस में परिचय भी कराया गया, जिससे मतदान दल के सभी कर्मचारी टीम भावना के साथ निर्वाचन के काम को अंजाम दे सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित हुये इस प्रशिक्षण सह परिचय सम्मेलन में सभी पीठासीन अधिकारियों  से खासतौर पर कहा गया कि वे पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका सहित आयोग के अन्य दिशा निर्देशों का भलीभाँति अध्ययन कर लें, जिससे मतदान के दिन उन्हें कोई कठिनाई न हो। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन ने बताया कि इस विधानसभा क्षेत्र के लिये तैनात मतदान दलों में शामिल किये गये 16 अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित रहे हैं। इन सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह जिले के अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रशिक्षण में जो पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-एक , दो व तीन अनुपस्थित रहे हैं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

       उक्त प्रशिक्षण के समय अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रभारी श्री वेदप्रकाश व सहयोगी अधिकारी एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल बनवारिया व श्री योगेन्द्र तिवारी भी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: