मदाखलत दस्ते ने सम्पत्ति विरूपण नियम के तहत बैनर हटाये
ग्वालियर दिनांक 25.04.2009- मदाखलत दस्ते द्वारा क्षेत्र क्र. 1 में बहोड़ापुर, जनकताल रोड, आनंद नगर, मोतीझील तक विज्ञापन के 22 बैनर निकाले गये। क्षेत्र क्र. 20 में दौलतगंज, फालका बाजार, पाटनकर बाजार से 25 विज्ञापन के बैनर निकाले गये। क्षेत्र क्र. 12 में नया बाजार, दाल बाजार से 8 विज्ञापन के बैनर, क्षेत्र क्र. 13 के अंतर्गत गेड़े वाली सड़क से विज्ञापन के 3 बैनर, क्षेत्र क्र. 14 में दानाओली, सराफा, कैथ वाली गली, भाऊ का बाजार आदि स्थानों से विज्ञापन के 14 बैनर निकलवाये गये।
क्षेत्र क्र. 6, 7, 8 एवं 9 में कोई भी बैनर या झण्डी नहीं पाया गया। क्षेत्र क्र. 9 के क्षेत्राधिकारी श्री साहू एवं पुलिस बल मुरार के समक्ष सदर बाजार में अवैध रूप से लगी जली को हटवाया गया एवं समस्त दुकानदारों को सूचित किया गया कि फुटपाथ पर स्टूल व ब्रेन्च न रखे। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सामान जप्त किया गया। क्षेत्र क्र. 2 किलागेट चौराहा, घासमण्डी चौराहा, नौमहला रोड से 7 विज्ञापन के बैनर एवं घासमण्डी चौराहे, किलागेट चौराहे, किलागेट पर लगे राजनैतिक दलों के फ्लेक्स की परमीशन ली गई।
क्षेत्र क्र. 3 के अंतर्गत गदाईपुरा में 4 राजनैतिक दलों के बैनर निकाले एवं 25 पोस्टर दीवारों से राजनैतिक दलों के निकाले गये। क्षेत्र क्र. 4 के अंतर्गत तानसेन रोड से 5 बैनर विज्ञापन के निकाले। क्षेत्र क्र. 5 पाताली हनुमान चौराहा, कांचमील तक 6 बैनर विज्ञापन के निकाले गये। क्षेत्र क्र. 10 बिग बाजार, चिड़ियाघर रोड, महिला पोलिटेक्निक रोड से पड़ाव चौराहा, लक्ष्मणपुरा तक 10 विज्ञापन के बैनर निकाले गये।
क्षेत्र क्र.20 के अंतर्गत भवन अधिकारी ए.पी.एस. जादौन के पत्रानुसार अवाड़ प्लाजा, रॉयल हास्पीटल के सामने रंगरंज गली में पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से दुकान का निर्माण कराया जा रहा था जिसे स्थल पर जाकर कार्य बंद कराया एवं तस्सल, फावड़े, शटर चैनल जप्त कर लाया गया।
आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, श्याम शर्मा एवं विजय माहौर अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें