मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

कई समाजों के भारी समर्थन से अशोक सिंह की स्थिति मजबूत, बैठकों में बताई कांग्रेस की उपलब्धियां

कई समाजों के भारी समर्थन से अशोक सिंह की स्थिति मजबूत, बैठकों में बताई कांग्रेस की उपलब्धियां

ग्वालियर 27 अप्रैल । कांग्रेस के लोकप्रिय, जुझारू, कर्मठ एवं ऊर्जावान युवा प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन में आज शहर भर में सघन प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया । जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर मतदाता भाई-बहनों से क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, समृद्वि तथा जनसमस्याओं से मुक्ति के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर अपने हितों का प्रहरी बनाने का आव्हान किया । जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं ने कांग्रेस नेताओं से चर्चा में अशोक सिंह के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुए सांप्रदायिक एवं जातिवादी ताकतों को परास्त करने तथा ग्वालियर के विकास के लिए प्रतिबद्व प्रगतिशील ताकतों को विजयी बनाने का संकल्प किया ।

गायत्री बिहार - शिव कालोनी

गायत्री बिहार, शिव कालोनी में पूर्व पार्षद विद्यादेवी कौरव, महेन्द्र सिंह गुर्जर, इस्माइल खां पठान, संजय गोस्वामी, ममता आर्य, लाखन सिंह, हरीसिंह यादव, दौलत खान, दशरथ गुर्जर, भगवान दास कुशवाह, सुघर सिंह यादव आदि ने सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।

कुशवाह समाज कांग्रेस के साथ

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहलवान सिंह कुशवाह ने देवगढ़, मोहनगढ़, खोरी, छिरेटा, बनियातोर आदि ग्रामों सघन जनसंपर्क कर कुशवाह समाज के लोगों को समझाइश दी कि ग्वालियर अंचल के समग्र विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को पंजे के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं । कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रेमसिंह कुशवाह, वरिष्ठ नेता काशीराम देहलवार, कामता प्रसाद कुशवाह, रामाधार सिंह कुशवाह एडवोकेट, श्रीमती माया कुशवाह, घुमान सिंह कुशवाह, रायसिंह कुशवाह, पवन देहलवार, नारायण ंसिंह कुशवाह आदि ने भी विभिन्न बस्तियों में सघन जनसंपर्क कर कुशवाह समाज से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को विजयी बनाने का आव्हान किया ।

बाल्मीकि समाज अशोक सिंह को विजयी बनाएगा

  ग्वालियर के बाल्मीकि समाज ने एक भीड़ भरी बैठक लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को दलित समाज के हितों की रक्षा एवं उनके विकास के लिए उचित साधन-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में वरिष्ठ नेता  भगवान दास खरे, गुल्ला मास्टर, पी0 एल0 नाहर, रामत्रे करौसिया, दारासिंह, राजेन्द्र मौर्य, विशन पारछे, स्वरूप चंद बाल्मीकि, राजेश कटारे, गुरूमुख करौसिया, के0 के0 चौहान, मन्नालाल बाखरे, जयराज चौहान, अरविंद चौहान, राजेश बाल्मीकि, राजेन्द्र खरे, रोशन पहलवान ताराचंद पवार, नादारिया खरे, प्रभू मेम्बर आदि ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही समाज के सबसे कमजोर एवं उपेक्षित तबके बालमीकि समाज के हितों की रक्षा कर सकती है । बैठक का संचालन विशन पारछे एवं आभार प्रदर्श युवा नेता राजेश कटारे ने किया ।

 

वार्ड 32 : युवक कांग्रेस के जिला महासचिव अतुल जैन के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 32 के शिन्दे की छावनी, ऊपरी सड़क, नौगजा रोड, राधा की बगिया, हरिजन बस्ती, आसमानी माता, आदि क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश जैन, करूतूरी धन्तोलिया, देशपाल धन्तौलिया, रवि गौड़िया, आशा गौड़िया, कस्तूरी देशपाल, ओमप्रकाश राठौर, मुन्नी गौड़िया सहित अनेक लोग शामिल थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: