शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु कण्ट्रोल रूम स्थापित

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु कण्ट्रोल रूम स्थापित

ग्वालियर 23 अप्रैल 09। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोक सभा निर्वाचन 09 सम्पन्न कराने के लिये जनपद पंचायत मुख्यालयों पर कण्ट्रोल रूम स्थापित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को प्रभारी बनाया गया है। ये अधिकारी मतदान केन्द्रों की प्रत्येक स्थिति की जानकारी से वरिष्ठ कार्यालयों एवं अधिकारियों को अवगत करायेगा। यह कण्ट्रोल रूम 28 अप्रैल से 1 मई 09 को प्रात: 8 बजे तक कार्यरत रहेगा।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सी ई ओ. के प्रभार में बनाये गये कण्ट्रोल रूम 28 अप्रैल से 1 मई 09 तक क्रियाशील रहेंगे। यह जनपद मुख्यालय मुरार, घाटीगाँव (बरई), डबरा व भितरवार में स्थापित किये गये हैं। निर्वाचन कण्ट्रोल रूम मुरार का दूरभाष क्र. 0751-2230193 है, इसकी प्रभारी जनपद सी ई ओ. श्रीमती ऊषा पी. शर्मा मोबाइल 94251-12766 रहेंगी।  घाटीगाँव (बरई) के कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07526-228227 है, इसके प्रभारी जनपद सी ई ओ. श्री राजीव शुक्ला मो नं. 94251-55814 को बनाया गया है। इसी प्रकार डबरा के कण्ट्रोल रूम सी ई ओ. जनपद डबरा श्री रविकांत गोस्वामी मो नं. 94250-69119 को बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्र. 07524-222687 है। भितरवार कण्ट्रोल रूम का नम्बर 07525-287300 है इसके प्रभारी जनपद सी ई ओ. श्री राजीव मिश्रा मो नं. 99262-49300 रहेगा।

       कण्ट्रोल रूम प्रभारी का यह दायित्व होगा कि वह प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान दलों का पहुँचना, मोकपोल, मतदान प्रारंभ होना, प्रत्येक दो घंटे में प्रतिशत की जानकारी के अलावा मतदान के दौरान कोई घटना घटित होती है तो उसकी भी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों व वरिष्ठ कार्यालयों को देंगे। कण्ट्रोल रूम प्रभारी मतदान दलों की   जिला मुख्यालय पहुँचने की भी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे। समस्त जानकारियों के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय के कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक. 0751-2446212 है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: