मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

देश की अखण्डता एवं विकास के लिये अशोक सिंह को जितायें - प्रदीप मित्तल

देश की अखण्डता एवं विकास के लिये अशोक सिंह को जितायें - प्रदीप मित्तल

ग्वालियर 27 अप्रैल । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने कहा कि यूपीए सरकार ने वैश्य व व्यापारिक हितो का सदैव ध्यान दिया है व सरकार नें भी वैश्य समाज के सासंदो को भी उचित प्रतिनिधित्व देते हुए वैश्यों को मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व दिया है, श्री मित्तल ने कहा कि हमें अपनें मताधिकारो का सदउपयोग कर वैश्य समाज व व्यापारी समाज की ताकत का प्रदर्शन करना चाहिए । श्री मित्तल होटल सेन्ट्रल पार्क में एक व्यापारिक व सामाजिक परिचर्चा में बोल रहें थें ।

           श्री मित्तल के साथ पधारें मा0 अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री अजय गुप्ता ने कहा कि आप अपना ऐसा जनप्रतिनिधि चुनें जो आपकों सहज सुलभ हों व आपके सुख-दु:ख में हमेशा आपके बीच हो ।

           श्री मित्तल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि केंद्र में पुन: यूपीए की सरकार बनेगी आपके बीच ग्वालियर के विकास के लिये तीन पीढ़ियों से समर्पित व व्यापारी वर्ग के हितो का सदैव ध्यान रखने वाले सहज व सुलभ व्यक्तित्तव के धनी कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनायें । परिचर्चा को गोविंद दास अग्रवाल व्यापारी महासंघ की अध्यक्ष कैलाश नारायण गोयल, मुरैना के उद्योगपति मोहन गर्ग, आदि ने संबोधित किया व संचालन नरेन्द्र मंगल एडवोकेट ने किया उक्त अवसर पर अशोक गोयल राम बाबू गर्ग, लाला बाबू अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्मी गर्ग, श्रीमती सुमन सिंहल, राजू गर्ग, महेश अग्रवाल, राजेश एरन, किशोर गुप्ता, गजेन्द्र जाजू, मोहन खण्डेलवाल, सहित वैश्य समाज व व्यापारी समाज के लोग उपस्थित थें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: