शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 : 1320 पीठासीन अधिकारियों का तीसरे चरण का मतदान संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

लोकसभा निर्वाचन 2009 : 1320 पीठासीन अधिकारियों का तीसरे चरण का मतदान संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्वालियर 23 अप्रैल 09। जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान कराने के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को आज यहां के. आर. जी. कालेज में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण चार चरणों में दिया गया, जिसमें जिले में तैनात किये गये 1320 पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियाँ मास्टर ट्रेनर द्वारा समझाई गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश, डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

       प्रशिक्षण में बताया गया कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना पीठासीन अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसके लिये तैनात अधिकारी जिला रिटर्निंग ऑफीसर एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों को भलीभाँति समझ लें एवं उसी के अनुरूप मतदान प्रक्रिया संपादित करें। प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया से जुड़ी समस्त बातें पीठासीन अधिकारियों को समझाई गई। इन अधिकारियों को समझाइश दी गई कि मतदान समाप्ति तक पूरी तरह सजग रहकर आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करें। साथ ही मतदान अधिकारियों को भी उचित मार्गदर्शन देते रहें।

      आज यहाँ कमला राजा कन्या महाविद्यालय में आयोजित तृतीय चरण के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई व्ही एम.) संचालन सहित मतदान केन्द्र एवं उसके आसपास निर्वाचन नियम लागू करने की प्रक्रिया, मतदान की गोपनीयता बनाये रखना, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना, मतदान सामग्री की सूची व पीठासीन अधिकारी की घोषणा तथा मतदाता सूची के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार मतों का लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी, प्रपत्रों का भरना, मतदाता पहचान पत्र एवं इसके अभाव में अतिरिक्त दस्तावेजों से मतदान सम्पन्न कराना, नियंत्रण यूनिट में ग्रीन पेपर सील लगाना, इसे सील करना, चुनौती के मामले मे निर्वाचक की पहचान का सत्यापन एवं प्रक्रिया, अमिट स्याही लगाना तथा मतदाता के हस्ताक्षर व ऍंगूठे का निशान लगाने के तरीके विस्तार से बताये गये।

       प्रशिक्षण में सभी पीठासीन अधिकारियों से कहा गया कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मतदान अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मोकपोल (दिखावटी मतदान) आयोजित कर मतदान मशीन से वोट डालने की जानकारी अवश्य दें। साथ ही पोलिंग एजेण्ट को इस बारे में भी संतुष्ट करें कि मतदान मशीन एकदम चालू हालत में है और मशीन में पहले से कोई भी मत रिकार्ड नहीं किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: