गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

सूरज की तपिश डाउन होते ही दौड़े मतदाता , वोटिंग अप होना शुरू

सूरज की तपिश डाउन होते ही दौड़े मतदाता , वोटिंग अप होना शुरू

मुरेना 30 अप्रेल , सायं 4 बज कर 10 मिनिट पर सूरज की तपिश कम होते ही मतदाता आखिर मतदान केन्‍द्रों की ओर दौड़ पड़े और मतदान के अंतिम दौर में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।

खबर लिखे जाने तक मतदान की गति निम्‍न प्रकार चल रही थी

मुरेना संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा मतदान प्रतिशत मुरेना, अम्‍बाह व दिमनी विधानसभा में, तथा सबसे कम जौरा ओर श्‍योपुर में चल रहा था ।

भिण्‍ड संसदीय क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत डाउन चल रहा था ।

ग्‍वालियर संसदीय क्षेत्र का प्रतिशत मुरैना से कम और भिण्‍ड से अधिक चल रहा था ।

गुना संसदीय क्षेत्र पर मतदान प्रतिशत मुरैना से कम ग्‍वालियर से ज्‍यादा चल रहा था ।

मुरैना में गोलीबारी की खबर : इस खबर की पुष्टि की जा रही है, पुलिस कण्‍ट्रोल रूम द्वारा दोपहर 1 बज कर 33 मिनिट पर हमें शान्तिपूर्ण मतदान और कोई वारदात या घटना कहीं भी होने से इंकार किया गया था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: