बुधवार, 29 अप्रैल 2009

मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन , सुबह मालूम होगा डयूटी स्थल

मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन , सुबह मालूम होगा डयूटी स्थल

भिण्ड 28 अप्रैल 2009

       भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक गण के समक्ष आज जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन कर उनकी डयूटी स्थल का निर्धारित किया गया है। रेण्डमाईजेशन प्रेक्षक श्री सीके मिश्रा व श्री संजय सेठी, रिटर्निग आफीसर श्री सुहेल अली के समक्ष किया गया।

       रिटर्निग आफीसर श्री अली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष व विश्वनीय बनाये रखने के उद्देश्य से मतदान दलों का गठन कर उनका रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया के द्वारा मतदान केन्द्र का आवंटन किया जाता है। मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के वितरण के साथ ही उनकी डयूटी स्थल मतदान केन्द्र को सूचना दी जावेगी। इसके तत्काल बाद दलों को उनके गतव्य स्थल के लिए रखना किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: