म.प्र. बोर्ड हायर सेकण्ड्री परीक्षा परिणाम घोषित , घटिया मार्किंग से दुखियाये चम्बल के छात्र छात्रायें
विदिशा की नेहा और हरदा के महेश रहे प्रदेश में अव्वल
भोपाल 28 अप्रेल 09, म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने आज हायरसेकण्ड्री के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये । इस बार के परिणाम की खासियत यह रही कि चम्बल के बच्चों के साथ घटिया मार्किंग से सारे बच्चे दुखी नजर आये । अच्छे प्रतिशतांको की उम्मीद संजोये बैठे छात्र छात्राओं को उनके स्वमूल्यांकन व अपेक्षाओं से कम अंक प्राप्त हुये, वही कई प्रतिभाशाली छात्र छात्रायें अबकी बार बाउण्ड्री पर नजर आये तो वहीं हैरतअंगेज ढंग से कई अनुत्तीर्ण भी घोषित हो गये ।
परीक्षा परिणाम की संदिग्धता को लेकर उंगलियां उठ गयीं हैं ।
ग्वालियर चम्बल अंचल में शिवपुरी शांति निकेतन विद्यालय की की रोहणी नामदेव ने कृषि संकाय में 438 अंक पा कर पहला स्थान प्राप्त किया है । वहीं इसी शांति निकेतन विद्यालय की पूजा ओझा ने 436 अंक पा कर कृषि संकाय में ही दूसरा स्थान पाया हे । मुरेना की कुमारी कल्पना सिकरवार नं श्री कृष्ण उ.मा.वि. कैलारस से छात्रा रह कर गृह विज्ञान संकाय में 431 अंक पा कर दूसरा स्थान पाया है । शा. कन्या उ.मावि; लहार भिण्ड की पूजा श्रीवास्तव ने 433 अंक पाकर गृह विज्ञान संकाय में पहला स्थान पाया हे । हंमा कान्वेन्ट उ.मा.वि. ग्वालियर की कु. अर्पणा शर्मा ने 462 अंक पा कर विज्ञान संकाय में दसवां स्थान पाया है । मध्यप्रदेश में सरस्वती शिशु मन्दिर तलैया विदिशा की छात्रा कु. नेहा जैन ने समूचे प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाया है । दूसरे स्थान पर हरदा के सरस्वती शिशु मन्दिर का छात्र महेश कुमार राजपूत रहा ळे जिसने 475 अंक पायें हैं । मेरिट सूची में कुल 40 छात्र छात्रायें शामिल हैं ।
नीचे क्लिक कर के विस्तृत परिणाम देख सकते हैं ।
मुरैना जिला परीक्षा परिणाम म.प्र. की सांख्यिकी एक नजर में
| ||
| ||
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें