जोति से जोत जलाते चलो, अशोक सिंह के समर्थन में जनसम्पर्क जारी
ग्वालियर 25 अप्रैल । वार्ड 11 : कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे वार्ड क्रं 11 में सघन जनसंपर्क किया गया । जिसमें प्रमुख रूप सें संजय पटेल, संतोष पटेल, संदीप परिहार, सोनू सविता, अजीतेश चौहान, राकेश सिंह यादव, नारायण शिवहरे, सतेन्द्र भदौरिया, गौरव सिकरवार, नीतेश उपाध्याय, अमित भदौरिया, जीतू खटीक, राम अवतार वैश्य, प्रदीप यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थें ।
मुरार : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरार के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में निबुआपुरा, काशीपुरा, निराला नगर, फूटी बरंग आदि क्षेत्रो मे सघन जनसंपर्क किया गया । जिसमे उनके साथ निम्न कांग्रेसजन उपस्थित थे श्री वीरेंद्र सिह रावत, नारायण पाण्डेय, विजय सिंह सखवार, रमेश पाल, मोईद्दीन बेग, भगन पाण्डे, अशोक छत्रसाली, सुभाष जैन, श्रीमती श्याम कुमार व्यास, दुर्गा बाई, रामवती जस्या, गिरीश जैन, नरेश बंसल, अशोक गांगुली, प्रेम नारायण शर्मा, नारायण सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, विनोद तिवारी, रामलाल बाथम, उदय वीर राजावत, मिथलेश बैस, रमेश बाबू, जगदीश शुक्ला, कैलाश सिंह बरैया, अशोक जैन, विनोद मेवार, श्रीमती ज्ञाना देवी लोधी, पूरन सिंह सरपंच, मोहन सिंह नार्वे, हरचरण सिंह सरपंच, हरचरण, श्रीमती शीला जैन, राधेश्याम शर्मा, दीपक नार्वे, छोटू जाटव, जयदीप वाल्मीकी, पवन वाल्मीकी, आदि कार्यकताओं ने जनसंपर्क कर अशोक सिंह के समर्थन मे वोट मांगकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की ।
युवक कांग्रेस द्वारा जनसंपर्क : युवा कांग्रेस के युवा नेता जीतू खटीक के नेतृत्व में हजीरा, घास मण्डी, मद्दी का बाजार, गोसपुरा नं. 1 एवं 2, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन टीम बनाकर युवा कांग्रेस अशोक सिंह के लिए वोट मांग रहे है । जिसमे बृजेश खोइया, संजय, संदीप सिंह सिकरवार, मोनू वर्मा, राहूल आर्य, हर्ष शर्मा, राजू, राकेश किरार, मोनू वर्मा आदि ।
वाल्मीक समाज द्वारा जनसंपर्क : शहर जिला कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री जिला मीडिया विभाग के सदस्य गुरूमुख करोसिया ने बताया कि वाल्मीक बस्तियों मे जनसंपर्क की शुरूआत जवाहर कालोनी, कंपू से की उसके बाद गोल पहाडिया जत्ती की लेन, मुरार आदि बस्तियों में अशोक सिंह के लिए वोट मांगे । गुरूमुख करोसिया ने बताया कि भाजपा ने हमेशा ही दलितो पर अत्याचार किया है । कंपू, जत्ती की लेन, मुरार के लोगो ने आश्वासन दिलाया कि वे 30 तारीख कों हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाएगें । इस अवसर पर गुरूमुख करोसिया, भगवान दास छिलवार, विनोद, आशू सिसौदिया, रोहित करोसिया, रूप किशोर खरें, चन्दन खरे, सिंकंदर करोसिया, जीत जादौन, अजय भैरूआ, अर्जुन बोहरे, धर्मेन्द्र करोसिया, संतोषी लाल वाल्मीक, लाखन खरे, राजेश खरे, धर्मेन्द्र वाल्मीक, बादशाह खान, मेहबूब खान, आदि वाल्मीक समाज के लोग शामिल थे ।
दक्षिण क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क : युवक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं दक्षिण क्षेत्र के चुनाव प्रभारी भैयालाल भटनागर के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने गाढ़वे की गोठ, लाला का बाजार, मामा का बाजार, माधवगंज, चितेराओली, नारंगीबरई का मंदिर, पिछाड़ी डयोढ़ी आदि क्षेत्र मे जनसंपर्क कर अशोक सिंह के लिए वोट मांगे । जनसंपर्क में उनके साथ असलम खान, रमेश गुप्ता, राजू सक्सेना, मोनू, शहजाद खान, राजा राजपूत आदि उपस्थित थें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें