कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रो मे कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में सघन जनसंपर्क जारी
राजेश रानी के जनसंपर्क में महिलाओं ने लिया अशोक सिंह को जितानें का संकल्प
ग्वालियर 25 अप्रैल । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती राजेश रानी सिंह ने आज शनिवार को अपने पति के समर्थन में शहर के विभिन्न क्षेत्रों माधवगंज, लाला का बाजार, मामा का बाजार, समाधिया कालोनी मे व्यापक स्तर पर धुंआधार जनसंपर्क कर कांग्रेस को विजयी बनाने का आव्हान किया । जनसंपर्क में क्षेत्र की महिला एवं पुरूष कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा । श्रीमती सिंह के द्वारा सभी को आश्वासन दिया कि मेरा परिवार हमेशा आपकी सेवा के लिये दरवाजे खुले रखेगा । आप जब भी मुझे बुलाएंगें में आपके सुख-दु:ख में हमेशा आपके साथ रहूंगी । श्रीमती सिंह के साथ महिला कॉ0 अध्यक्ष कुसूम शर्मा, एवं क्षेत्र के पार्षद आनंद शर्मा, हिना खान, सुनीता शिवहरे, कमला भारती, उेवी खान, कृष्णा सेन, दिनेश पाण्डे, भेैयालाल भटनागर, मेहबूब खान, रमेश भारती, चेतन भार्गव, संतोष सेन, आर. के. जैन, गिरीश सब्बरवाल, राहुल देव, जफर सिध्दिकी, श्रीमती लता देवी, सुरेश डोंगरा, भगवान दास खरे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थें ।
वार्ड 32 में युवक कांग्रेस का सघन जनसंपर्क
ग्वालियर 26 अप्रैल । युवक कांग्रेस के जिला महासचिव अतुल जैन के नेतृत्व में जिला युवक कांग्रेस एवं वार्ड के कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 32 के शिन्दे की छावनी, नौगजा रोड, आसमानी माता, खल्लासीपुरा, खटीक मौहल्ला, डोंगरपुर आदि क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष प्रताप राठौर, जावेद खान, धु्रव गौतम, गुड्डू जादौन, राजेन्द्र जखैनिया, असलम खां, राजेश खां, मुकेश जादौन, चांद खां, राजेन्द्र वैश्य, आलम शेख, शेरू चौहान, करूतूरी धन्तोलिया, वात्सला वाग्ले, नर्मदा, ओमप्रकाश राठौर, मनोज डागोर, आकाश श्रीवास्तव, शौकत खां, रामू खां, विनय जैन, पप्पू भदौरिया सहित करीब दो सैकड़ा लोग शामिल थे ।
वार्ड 25 : कांग्रेस सेक्टर 25 के अध्यक्ष इस्लाम खान के नेतृत्व मे दीनदयाल नगर, विजय नगर, क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगकर जनसंपर्क अभियान किया । इसमे सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थें । इसमें सेक्टर 25 के अध्यक्ष इस्लाम खान, हरिसिंह यादव, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह, विद्यादेवी कौरव, भगवान दास कुशवाह, दौलत खॉ, रामनिवास कंषाना, रामलखन पाल, मता आर्य, साधना वर्मा, कैलाश कुशवाह, गौस्वी जी, सुलेमान खॉ, चांद खॉ, कमल सिंह, आदि लोगो नें जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह के समर्थन मे वोट मांगे ।
वार्ड 55 में कांग्रेस की लहर : ग्वालियर दक्षिण के वार्ड 55 में कांग्रेस की लहर चल रही है । आज वहां पूर्व पार्षद आनंद शर्मा, युवक कांगेस के दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी भैया लाल भटनागर, लाला शिवहरे, असलम शेर खान, पट्टू पांडे, गिरीश सब्बरवाल, राजा रामपुरे, आनंद शिवहरे, राजू कलाजंग, सीता पहलवान के नेतृत्व में झांसी रोड, कारीगरों का मौहल्ला, कदम साहब का बाड़ा, जम्बूर खाना एवं गुर्जर साहब की पायगा में सघन जनसंपर्क कर मतदाता बंधुओं से क्षेत्र के विकास एवं समृद्वि के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को विजयी बनाने का असव्हान किया गया ।
वार्ड 48 : सिंधिया ब्रिगेड के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र पराुेहित एवं प्रदेश सचिव मनीष कनवजिया ने बताया कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह जी के समर्थन में वार्ड 48 में सिंधिया बिग्र्रेढ द्वारा सघन जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क में क्षेत्रीय नागरिकों के साथ सिंधिया बिग्रेड के सभी पदाधिकारि उपस्थित थें जनसंपर्क का नेतृत्व सिंधियां बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौहान ने किया । जनसंपर्क में वार्ड 48 की प्रमुख मोहल्ला गोल पहाडियां, मेहदी वाले सैय्यदण् ए.बी. रोड, नवग्रह कालोनी, अयोध्या नगरी, हरिजन बस्ती, आदि में घर-घर पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में वोट मांगे व क्षेत्रीय नागरिको नें भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का वचन दिया । जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय नागरिको द्वारा सिंधियां बिग्रेड के सभी लोगो का जगह-जगह स्वागत किया गया । जनसंपर्क करने वालो में प्रमुख रूप से करतार सिंह चावला, देवेन्द्र कौरव, राजेश कटारे, जरीना बेगम, अनवर खान, जीमल खान, मलखान सिंह परिाहर, विनय यादव, अखलेश शर्मा, करन सिंह सिकरवार, समीर खान, दिनेश कुशवाह, विक्की शर्मा, भावेश शर्मा, काजू खान, प्रकाश कुशवाह, भीम कुशवाह, ओम प्रकाश गुर्जर, भारत गुर्जर, लक्ष्मण कुशवाह, युसुफ खान, दीपू जाटव, हरिओम जाटव, वकील निसार, सुनील कुशवाह, सुलेमान शेख, माइकल खान, विक्की भाटिया, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थें ।
वार्ड 30 : कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड क्रं 30 के क्षेत्र न्यू रेलवे कालोनी, झण्डा घाटी, हनुमान गली, गुजराती बाड़ा, रेलवे पानी की टंकी, लोको, कबरा का ताल, रेलवे कालोनी अस्पताल वाली गली, रेलवे डबल स्टोरी में ढोल-ढमाको के साथ नारे लगाते सघन जनसंपर्क किया गया तथा कर्मचारियों से आग्रह कर कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को जिताने का संकल्प लिया । जनसंपर्क में प्रमुख रूप से लक्ष्मीनारायण कुशवाह (पार्षद), पप्पे मिश्रा, भा. रा. छा. सं. के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, के नेतृत्व में राजीव शुक्ला, शमशेर अली, राधेलाल दहेल, सुरेन्द्र रावत, नन्द ुकुशवाह, दीवान पी, अंजुम खान, नंदलाल शर्मा, आकाश तोमर, सोनू तोमर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थें ।
कांग्रेस सेवादल द्वारा जनसंपर्क : कांग्रेस सेवादल मुरार ने 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी उदयवीर सिंह राजावत ने सेवादल स्वंयसेवकों के साथ मुरार के ठण्डी सड़क, कालीमाई संतर, व नदी पारटाल, सी. पी. कालोनी, लेदर फेक्ट्री, तथा लाला साहब की बगीची क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क कर श्री अशोक सिंह को विजय श्री दिलाने हेतु अपील की । जनसंपर्क करने वालों में श्री जनक सिेह यादव, श्री रामकिशन शर्मा, श्री आजाद खान, डा0 एस. एम. अली, अवधेश सिंह राजावत, श्रीमती शशि शर्मा (जिला महामंत्री), श्रीमती मिथलेश बैस, श्री गिरीश जैन, श्री रामेंश्वर प्रसाद झा, श्री बद्री प्रसाद अहिरवार, श्रीमती ज्ञाना देवी लोधी, श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्रीमती रामवती कश्यप, श्री रामकिशन शर्मा आदि बहूत से कार्यकर्ता शामिल थें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें