मतदान की निगरानी के लिये लगेंगे वीडियो कैमरे : निविदा आमंत्रित
ग्वालियर 25 अप्रैल 09। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने चुनाव के निर्देशानुसार आगामी 30 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव के मतदान की वीडियोंग्राफी कराने का निर्णय लिया है। जिससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराये जा सकें। उक्त कार्य में 300 वीडियो कैमरे मतदान पर नजर रखेंगे। उक्त कार्य के लिये इच्छुक निविदा कर्ताओं से बंद लिफाफे में आगामी 27 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है। यह निविदा उसी दिन शाम को चार बजे उक्त कार्य के लिये गठित समिति द्वारा खोली जायेगी।
उक्त कार्य में प्रतिदिन का आशय 24 घण्टे से होगा तथा एक हजार रूपये प्रतिभूति के रूप में जमा कराये जायेंगे। उक्त वीडियो कैमरे पूरे जिले में आवश्यक पोलिंग बूथों पर लगाये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें