बुधवार, 29 अप्रैल 2009

अशोक सिंह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेसमय हुई ग्वालियर की सड़कें

अशोक सिंह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेसमय हुई ग्वालियर की सड़कें

बाजारों एवं बस्तियों में लोगो ने पलकपांवड़े बिछाकर किया कांग्रेस प्रत्याशी का ह्दयग्राही अभिनंदन, काफिले पर हुई पुष्पवर्षा

ग्वालियर 28 अप्रैल । आज मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समूचा ग्वालियर शहर अशोकमय हो गया कांग्रेस के लोकप्रिय एवं जन-जन के दुलारे प्रत्याशी अशोक सिंह के रोड शो के दौरान सड़कों, चौराहों पर उनके स्वागत अभिनंदन के लिए हजारों नागरिकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा । लोगो नें अशोक सिंह को सिर ऑखों पर बिठा लिया । श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियां एवं अशोक सिंह के समर्थन में जिंदाबाद के नारों के बीच नागरिकों एवं कांग्रेसजनों ने पुष्पवर्षा कर एवं अशोक सिंह को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया ।

       कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी अशोक सिंह के रोड शो मे उमड़े अपार जनसैलाब एवं समाज के विभिन्न वर्गो की ओर से मिलें अपार जनसमर्थन के बाद शहर में अब वह सुनिश्चित तौर पर मानें जाने लगा है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियां के विश्वासपात्र, कर्मठ एवं जनसेवी प्रत्याशी अशोक सिंह की भारी मतों सें विजयश्री पूर्णरूपेण सुनिश्चित है ।

       अशोक सिंह नें सुबह अपना रोड शो कोटेश्वर मंदिर पर पूजा-अर्चना कर प्रारंभ किया । वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ नें अपने लोकप्रिय प्रत्याशी का पलक पावंड़े बिछाकर भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया । इसके उपरांत अशोक सिंह नें घासमण्डी, बाबा कपूर, चार शहर का नाका, हजीरा, तानसेन रोड गांधी नगर, में दस्तक दी । यहां भारी तादाद में व्यापारी समुदाय नें अशोक सिंह का स्वागत किया । हजारों लोगो नें अशोक सिंह के प्रति पुरजोर दिली समर्थन जाहिर करते हुए कहा कि ग्वालियर संसदीय सीट पर कांग्रेस की जीत विकास एवं समृध्दि के नए द्वार खोलेगी । अशोक सिंह का काफिला जब पड़ाव, जयेन्द्रगंज, शिंदे की छावनी एवं फूलबाग पर पहुंचा तो वहां पहले से एकत्र हजारों नागरिकों, व्यापारियों एवं विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ नें अशोक सिंह का एतिहासिक स्वागत वंदन किया । रोड शो में चारों ओर तिरंगे झंडे, बैनर एवं सिंधियां अशोक सिंह के आकर्षक चित्र वाले पोस्टर दिखाई दे रहे थें । अशोक सिंह बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं के चरण-स्पर्श ंकर आर्शीवाद ले रहे थे तो युवा मतदाताओं के गले मिलकर ग्वालियर के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्प व्यक्त किया ।

          इसके उपरांत अशोक सिंह का काफिला कंपू होते हुए महाराज बाड़ा की ओर मुड़ गया । अशोक सिंह के स्वागत के लिए सड़क के दोनो ओर खड़े हजारों नागरिकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अशोक सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें ऐतिहासिक मतो से जिताने का संकल्प लिया । नदी गेट, जयेन्द्र गंज, राजपायगा रोड, नया बाजार, कंपू तिराहा, रॉक्सी रोड, माधवगंज चौराहा, पर अशोक सिंह के स्वागत वंदन के लिए विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा । ऐसा प्रतीत हो रहा था कि समूचे ग्वालियर महानगर ने इस बार यह तय कर लिया है कि ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह की विजय पताका फहराकर ही रहेगी। ग्वालियर के चहुंमुखी विकास का पथ प्रशस्त करेगी । अशोक सिंह विशाल काफिले के साथ महाराज  बाड़े   पहुंचे  एवं वहां मौजूद  हजारों  मतदाताओं  से ग्वालियर  के विकास एवं जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए समर्थन मांगा । लोगो ने खुद आगे बढकर अशोक सिंह को आश्वासन दिया कि ग्वालियर के गौरवशाली भविष्य तथा इस अंचल को विकास के नक्शे पर प्रखरता के साथ स्थापित करने के लिए वे अशोक सिंह को भारी मतों के साथ विजयी बनाएंगें । अशोक सिंह के रोड शो ने शहर की चुनावी फिजां को पूरी तरह कांग्रेसमय कर दिया है । निष्पक्षता एवं बेबाकी के साथ राय व्यक्त करने वाले राजनीतिक प्रेक्षकों का भी यह स्पष्ट तौर पर मानना है कि कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह भारी जीत दर्ज कराएंगें एवं ग्वालियर के नवविकास का नया अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियां ंके नेतृत्व में प्रारंभ होगा ।

         रोड शो में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश खण्डेलवाल, स्वतंत्रता सैनानी कक्का डोंगर सिंह, एआईसीसी के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, चंद्रमोहन नागोरी, प्रदेश महामंत्री अशोक शर्मा, वासुदेव शर्मा, के. के. समाधिया, नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर, बृजमोहन परिहार, भाराछांस की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रश्मि पवार शर्मा, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष प्रताप राठौड़, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा, राजेन्द्र नाती, अनवर दाउद, अशोक प्रेमी, आशाराम शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चौहान, पप्पू केन, शील खत्री, शीतल अग्रवाल, अमर सिंह माहौर, सरमन राय, जे. एफ. जाफरी, अख्तर हुसैन कुरैशी, इंद्रपाल सिंह जनवार, जगदीश पटेल, बसंत शर्मा, राजेन्द्र जैन, मदन चतुर्वेदी, रतीराम यादव, नगरपाल आर्य, डा0 रामबाबू गोयल, ओमप्रकाश नामदेव, केशव भाई मांझी, विकास जैन, बलराम ढ़ींगरा, गोविंद दास अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नारायण गोयल, सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल थें । रॉक्सी पुल पर पूर्व पार्षद आनंद शर्मा एवं युवक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैया लाल भटनागर, राजा राजपूत ने अशोक सिंह का भव्य स्वागत किया । एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में छात्रों, युवाओं एवं सेवादल जिला मुख्य संगठन हमीद खान उस्मानी के नेतृत्व में सैकड़ों सेवादल स्वंय सेंवको के जत्थे जनसंपर्क मे साथ चल रहे थे । रोड शो के दौरान युवा नेता प्रशांत मुखर्जी के नेतृत्व में रनवीर सिंह परमार, सुनील शर्मा, विजेन्द्र कुूशवाह, आलोक भदौरिया, राजू ंसिह कुशवाह, राजवीर पाल, परमाल ंसिह, दीपक पाण्डे, जोते गोस्वामी, शिवरतन नस्का, गोकुल परिहार, हाकिम, साहब सिंह कंषाना आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह का पुष्पाहार पहनाकर भव्य स्वागत किया । 

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के रोड शो का स्वागत राक्सी पुल पर कांग्रेस के युवा नेता सुरेश डा्रेगरा एवं जगदीश राजपूत, राजेश कटारे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताआें नें पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । स्वागत करने वालो में आर. के. जैन, श्रीमती माया कुशवाह, मनीष श्रीवास्तव, रमेश भारती, जगदीश राठौर, धनपाल, सखावत खॉ, राकेश गुप्ता, आर. के. बद्रेटिया, बाल माहौर, चेतन भार्गव, जफर सिध्दिकी, सुरेन्द्र, राधा थापक, रामबाबू माहौर, ओम हरी, भूरा खटीक, मनोज चौरसिया, श्रीमती शांति श्रीवास्तव, आदि शामिल थें ।

वार्ड क्रं 32 : अशोक सिंह के रोड शो में वार्ड 32 में खल्लासीपुरा, खटीक माेंहल्ला, आसमानी माता, हरिजन वस्ती, रामदास घाटी, प्याऊ वाली गली, क्षेत्रो में रजनी गोडियां, ममता रजक, कस्तूरी धंतोलिया, आशा कोडिया, माया उस्मानी, मीनू परिहार, प्रदीप डण्डोतिया, राहुल पाराशर, मुन्नी गोडिया, माया दुबे, अतुल सैन के नेतृत्व में रोड शो का स्वागत किया गया ।

हजीरा पर स्वागत : युवा कांग्रेस के नेता जीतू खटीक के नेतृत्व मे सैकड़ों युवाओं द्वारा अशोक सिंह का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: