गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

पेयजल व्यवस्था के लिये समिति का गठन

पेयजल व्यवस्था के लिये समिति का गठन

ग्वालियर, 29 अप्रैल 09/ लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता की अवधि में पेयजल व्यवस्था के लिये विभागों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्राप्त होने वाले नवीन नलकूप एवं हैण्डपम्प खनन के सभी प्रस्तावों का परीक्षण कर स्वीकृति प्रदान करने के लिये समिति का गठन किया गया है । शहरी एवं ग्रामीण दोनों समितियों के कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी अध्यक्ष होंगे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र की समिति में आयुक्त नगर निगम/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की समिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी सदस्य होंगे । समिति की बैठक दो मई को शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: