रविवार, 26 अप्रैल 2009

अशोक सिंह की जीत से सुनिश्चित होगा मुरार देहात क्षेत्र का चहुंमुखी विकास

अशोक सिंह की जीत से सुनिश्चित होगा मुरार देहात क्षेत्र का चहुंमुखी विकास

पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेताओं के काफिले ने मुरार देहात के ग्रामों में किया सघन जनसंपर्क

ग्वालियर 26 अप्रैल । मुरार देहात क्षेत्र में कांग्रेस ने अपनी स्थिति अत्यंत मजबूत बना ली है । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को मुरार देहात के विभिन्न ग्रामों में स्वयं के तथा अपने परिवार के पुराने संपर्कों तथा जनसेवा की अपने परिवार की सुदीर्घ परंपरा का लाभ मिल रहा है ।

पूर्व मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, भगवान सिंह यादव, पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी, भीकम सिंह गुर्जर, बैजनाथ सिंह गुर्जर, गिर्राज कांदिल एवं कल्याण सिंह कंषाना आदि के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं का विशाल जत्था आज तब मुरार देहात के विभिन्न ग्रामों में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में सघन जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भारी तादाद में ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़ पड़े । वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अपना जनसंपर्क ग्राम सोंसा से शुरू किया तथा ग्राम उटीला, टिहोली, डबका, छौंदी, किरावली, हस्तिनापुर, डगोरा, कुसावली, मुख्तारपुरा, रिपुआपुरा, राहोली, बेहट, आरौरा, लोहारपुरा, गुजना, गडरोली, मढ़ा, रणगंवा, टिकरौली आदि ग्रामों में सघन जनसंपर्क कर मतदाता भाई-बहनों से मुरार क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, ग्रामीणों को पानी, बिजली, खाद, सिंचाई, कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस के लोकप्रिय, जुझारू एवं कर्मठ प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया । वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुरार क्षेत्र को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया है । भाजपा ने कभी यहां के विकास पर ध्यान ही नहीं दिया । इस अवसर पर ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीस अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मुरार देहात की जनता अपने लाड़ले एवं कर्मठ छवि के जनसेवी प्रत्याशी अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र का विकास तथा अपना उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगी ।

मुरार देहात क्षेत्र में वरिष्ठ नेताओं द्वारा चलाए गए जनसंपर्क अभियान में राजेन्द्र सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, पिपरौली, रूस्तम सिंह गुर्जर सिरौल, अहिवरन सिंह गुर्जर, तारासिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, प्रकाश सिंह गुर्जर, शिवसिंह गुर्जर, रनवीर सिंह गुर्जर, लोटन सिंह , मानसिंह जाटव, जितेन्द्र कंसाना, मानसिंह ठेकेदार आदि शामिल थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: