गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

अशोक सिंह को विभिन्न समाजों का पुरजोर समर्थन

अशोक सिंह को विभिन्न समाजों का पुरजोर समर्थन

ग्वालियर 29 अप्रैल । कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को विभिन्न समाजों एवं वर्गों ने अपना पुरजोर समर्थन देते हुए सभी मतदाताबंधुओं से आग्रह किया है कि वे गुरूवार 30 अप्रैल को होने वाले मतदान में हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर समाज की उन्नति एवं क्षेत्र के विकास का पथ प्रशस्त करें ।

जाट समाज :   पूर्व आईएएस अधिकारी डा0 धर्मवीर सिंह अलवेल सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह राणा, किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा, अनुराग ठाकुर, पूर्व डी एस पी मंगल सिंह जाट, इन्द्रसिंह जाट, विक्रम सिंह जाट, मोहित सिंह जाट आदि नें कहा कि जाट समाज के हितों की रक्षा सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी ही करते है । जाट नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछलें सवा पांच साल से भाजपा की सरकार है लेकिन भाजपा ने जाट समाज के हितो की रक्षा के लिये कोई प्रयास नही किए ।

कौरव समाज : कौरव क्षत्रिय महासभा ने कांग्र्रेस ई प्रत्याशी श्री अशोक सिंह जी को समर्थन देने की घोषणा की है । कौरव क्षत्रिय महासभा के महासचिव राजीव सिंह कौरव ने श्री अशोक सिंह जी को भारी मतो से विजय श्री दिलानें का आव्हान किया है । बैठक में राजीव सिंह कौरव, शिवेन्द्र सिंह एडवोकेट, रामवीर सिंह, हरिमोहन सिंह (सरपंच), जगजीत सिंह, लाखन सिंह एडवोकेट, सुनील कौरव, वृंदावन सिंह, सुरेश सिंह, गम्भीर सिंह, के. के. कौरव, रविन्द्र सिंह, नारायण सिंह, देवेन्द्र कौरव, बंटी कौरव, कुलदीप कौरव, मलखान सिंह, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, मतेन्द्र सिंह, आदि ने भाग लिया ।

पटेल समाज : पटेल समाज ने सामूहिक निर्णय लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया है । युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह निरंजन, संजय पटेल, जितेन्द्र पटेल, संतोष पटेल, राज वर्मा, कुंदन सिंह पटेल, माली पटेल, ओम प्रकाश पटेल, मितेश उपाध्याय, जीतू खटीक, रामवास पटेल, जगदीश पटेल, सतेन्द्र वर्मा, संगम शुक्ला, कपिल आर्य, दीपू शर्मा, अमित शिवहरे आदि अपीलकर्ताओं में शामिल हैं ।

सिंधी समाज: सिंध बिहार में सिंधी समाज के प्रमुख पंचायतों के पदाधिकारी, समाज सेवियों एवं व्यापारी बंधुओं की एक वृहद सभा में निर्णय लिया गया कि लोकसभा के लिये आगामी 30 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक सिंह को समाज बंधु एकमत होकर सहयोग एवं अपना मत प्रदान करेंगे ।

बैठक में सिंधु हिन्दू पंचायत के अध्यक्ष नानकराम पुरस्वानी, सिंधू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीचंद बलेचा, झूलेलाल मंडल के अध्यक्ष भावनदास दयानी, गांधी मार्केट एसोसियेशन के गिरधारी लाल चावला, पार्षद बलराम ढींगरा, रमेश दयानी, पीताम्बर लोकवानी, ठाकुरदास जयसिंघानी, गंगाराम रोहिरा, डा0 रमेश पंजवानी, शंकर गावरा, विनोद गिदवानी, डा0 वी0 के0 कुन्दवानी, प्रहलाद रोहिरा, नारायण पुरूस्वानी, रामचन्द आहूजा, हासानंद कंजानी, प्रहलाद गावरा, कैलाश चावला, मोतीराम, गोपी मंधान नानकराम पुरस्वानी प्रहलाद गावरा, घनश्यामदास धमेजा महेश लालवानी, विजय गावरा, कमल पुरस्वानी,विनोद गिदवानी,केशव रहेजा, श्याम रोहिरा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल चांदवानी आदि उपस्थित थे ।

सैन समाज : सैन समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री घनश्याम सैन एवं जिलाध्यक्ष डा0 नरेन्द्र कुमार सैन एवं डा0 श्रीराम सविता, श्री लक्ष्मीनारायण, प्रवीण सविता, मुकेश मथूरियॉ, देवकी सविता, कन्हैया लाल, सोनू श्रीवास, बल्लू श्रीवास, प्रवीण्ा वर्मा, सुनील सविता, ओमप्रकाश सविता, रामभरोसी सविता, कमल सविता, अनीता सविता, अशोक सविता, आदि समस्त पदाधिकारियों नें एवं समाजबंधुओं ने ग्वालियर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को समर्थन देते हुए विजय बनाने की अपील की ।

कुशवाह समाज : वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहलवान सिंह कुशवाह ने देवगढ़, मोहनगढ़, खोरी, छिरेटा, बनियातोर आदि ग्रामों सघन जनसंपर्क कर कुशवाह समाज के लोगों को समझाइश दी कि ग्वालियर अंचल के समग्र विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को पंजे के सामने वाला बटन दबाकर विजयी बनाएं। कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रेमसिंह कुशवाह, वरिष्ठ नेता काशीराम देहलवार, कामता प्रसाद कुशवाह, रामाधार सिंह कुशवाह एडवोकेट, श्रीमती माया कुशवाह, घुमान सिंह कुशवाह, रायसिंह कुशवाह, पवन देहलवार, नारायण ंसिंह कुशवाह आदि ने भी विभिन्न बस्तियों में सघन जनसंपर्क कर कुशवाह समाज से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को विजयी बनाने का आव्हान किया ।

बाल्मीकि समाज : ग्वालियर के बाल्मीकि समाज ने एक भीड़ भरी बैठक लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को दलित समाज के हितों की रक्षा एवं उनके विकास के लिए उचित साधन-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए रिकार्ड मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में वरिष्ठ नेता  भगवान दास खरे, गुल्ला मास्टर, पी0 एल0 नाहर, रामत्रे करौसिया, दारासिंह, राजेन्द्र मौर्य, विशन पारछे, स्वरूप चंद बाल्मीकि, राजेश कटारे, गुरूमुख करौसिया, के0 के0 चौहान, मन्नालाल बाखरे, जयराज चौहान, अरविंद चौहान, राजेश बाल्मीकि, राजेन्द्र खरे, रोशन पहलवान ताराचंद पवार, नादारिया खरे, प्रभू मेम्बर आदि मौजूद थे ।

खटीक समाज : खटीक समाज के लोगो की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को समर्थन देने का फैसला लिया गया । अध्यक्षता खटीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष रिटा0 डी0 एस0 पी0 आर. बी. चौधरी  उपस्थित  थें । कार्यक्रम  का संचालन सुरेश पहलवान ने किया। कार्यक्रम का संचालन कमल खटीक ने किया । बैठक में मीरा खटीक, जीतू खटीक, कमल भदकारिया, महेन्द्र भदकारिया, नवीन छिलवार, जी. एल. मेवाफरोश, राजू खटीक, अशोक खटीक, रमेश खटीक, राकेश चौघरी, मनीष मेवाफरोश, हरीश खठीक आदि उपस्थित थें ।

यादव महासभा : यादव महासभा के अध्यक्ष एवं पूर्व डी0 आई0 जी0 श्री नौमीसिंह यादव ने बताया कि पन्द्रहवीं लोकसभा के ग्वालियर क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के युवा, ऊर्जावान, कर्मठ, विनम्र, मिलनसार, सर्व सुयोग्य प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को ग्वालियर यादव महासभा ने अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देने का संकल्प लेते हुए चुनाव में उनकी शानदार जीत सुनिश्चित करने का आव्हान किया है ।

रस्तोगी समाज : ग्वालियर जिला महाराजा हरिशचन्द्र वंशिय सभा ग्वालियर द्वारा रस्तोगी, रूस्तगी, रोहतगी समाज के प्रांतीस एवं जिला अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार रस्तोगी एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों नें कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह जी को जितानें कस सामजिक बंधुओं से आव्हान किया । जिसमें प्रमुख रूप से वीरेन्द्र रस्तोगी, बलराज रस्तोगी, नवीन रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, अरविंद रोहतगी, दिनेश रूस्तगी, विजय रस्तोगी, संदीप रस्तोगी, आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित थें ।

जाटव समाज : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में तीस अप्रैल को होने वाले मतदान में जाटव समाज एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगा । समाज के नाम जारी अपील में जाटव समाज के वरिष्ठ नेतागण में छाऊलाल यादव, धनपाल जाटव, अरूण केन, राधेलाल दहल, हरीसिंह मौर्य, रमेश भारती, जगदीश गौतम, मनोज चौरसिया, प्रताप राजौरिया, विजय जाटव, नरेश राजौरिया, मुनेश निगम, डा0 अशोक जयंत, गोमाबाई सरपंच, गोविन्द सोनवाल, महेश धनौलिया, देव धनौलिया, पूर्व पार्षद ऊषा गहलोत, महिला अध्यक्ष पदमा रामपुरे, ममता जाटव, शोभाराम जाटव, एडवोकेट रामसिंह जाटव, काशीराम सरपंच, सटुआ सरपंच, विजय पाराशर आदि समाज के वरिष्ठ लोगों ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी जाटव बंधुओं से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को विजयी बनाकर जाटव समाज के चौतरफा विकास का पथ प्रशस्त करने का आव्हान किया ।

धानुक समाज : बरार धानुक समाज के प्रमुख नेता बृजेश धानुक, रवि धानुक, बंटी लुड़ेले, दीपक पिरौनिया, मंशाराम धानुक, दीपक वर्मा, ओमप्रकाश सिरौटिया, केशव सिंह भारती, मनीराम वर्मा, तोताराम धानुक आदि ने समाज से पुराना भावनात्मक लगाव है । कक्का का परिवार हमेशा बरार धानुक समाज का हितचिंतक रहा है एवं बरार समाज के हित हमेशा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं श्री अशोक सिंह के कुशल संवेदनशील हाथों में ही सुरक्षित रहेंगे । बैठक में सभी ने एक स्वर से आव्हान किया कि बरार धानुक समाज कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में पहुंचाएगा एवं अपने चहुंमुखी विकास का पथ प्रशस्त करेगा ।

कोरी समाज : ग्वालियर शहर के सम्पूर्ण कोरी समाज द्वारा आगामी 30 अप्रैल को होने वाले ग्वालियर लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री अशोक सिंह का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। गत दिवस कोरी समाज के प्रमुख नागरिकों की एक बैठक कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिसमें सर्व सहमति से श्री शोभाराम माहौर एडवोकेट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया जिसके अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार श्री अशोक सिंह के पक्ष मे कोरी समाज द्वारा मतदान करने का फैसला लिया गया । बैठक में सर्व श्री बालकुमार माहौर, विजय सिंह माहौर, कमल माहौर, रामबाबू माहौर, कालूराम माहौर, भरोसी बाबू जी, लक्ष्मण प्रसाद माहौर, श्रीमती नर्मदा माहौर, राजेन्द्र माहौर, संजय माहौर, काशीराम बद्रेटिया, मुन्ना लाल माहौर, अंगद सिंह अतरौलिया, विजय पालवे, घनश्याम माहौर, सुरेन्द्र शाक्य, मानसिंह माहौर, फूल सिंह माहौर, मुकेश माहौर, मनोल शाक्य, राजेश माहौर, राजू माहौर, हुकुम चंद्र ठेकेदार, नारायण सिंह सरपंच, कृषि उपज मंडी समिति डबरा के उपाध्यक्ष कमल माहौर, रामप्रसाद माहौर, चुन्नी ठेकेदार आदि सैकड़ो की संख्या में कोरी समाज के लोग शामिल थे ।

रावत समाज : रावत समाज के बंधु ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में सघन चुनाव प्रचार तो कर ही रहे है । समस्त रावत समाज को एकजुट कर भाजपा को सबक सिखाने के लिए व्यग्र भी है ।

     रावत समाज के प्रमुख नेतागण रामनिवास रावत, पहाड़सिंह रावत, रतन सिंह रावत, विजय सिंह रावत, निहाल सिंह सरपंच, रामप्रकाश रावत सरपंच पहाड़ी गांव, भूपेन्द्र सिंह सरपंच, राकेश रावत, ज्ञान सिंह रावत आदि ने आज समाज के नाम जारी संयुक्त अपील में कहा कि रावत समाज हमेशा से ही सांप्रदायिक सद्भाव के लिए समर्पित प्रगतिशील ताकतों के साथ रहा है, और इस श्रेणी में कांग्रेस ही सबसेस बड़ी ताकत की हैसियत रखती है ।

राठौर समाज : राठौर समाज के सभी बंधुओं ने श्री अशोक सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया । बैठक में राठौर समाज के गणमान्य लोगों में जगदीश राठौर, ओमहरी राठौर, गणेश राठौर, देवेन्द्र राठौर, रवि माहौर, मनीष राठौर, राकेश साहू, बसंत साहू, विद्या राठौर, केशव लाल साहू आदि सहित अनेक लोग शामिल थे ।

मांझी समाज : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के समग्र मांझी समाज ने इस संसदीय चुनाव में अपने समाज के हितरक्षक कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया है । अध्यक्षता नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष केशव मांझी ने की । बैठक मे केशव मांझी नें संकल्प व्यक्त किया कि मांझी समाज पूर्ण रूप से कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने के लिए तत्पर तैयार है ।

    बैठक में सुरेशचंद भगत, बी. एल. बाथम, दिनेश बाथम, नरेश कुमार मांझी, राकेश बाथम, ओमप्रकाश मांझी, रोशनलाल मांझी, वृंदावन बाथम, अमित मांझी विशेष रूप से उपस्थित थे । दिग्विजय सिंह का स्वागत करने वालो में गनपत बाथम, अमित मांझी, रवि मांझी, प्रभुदयाल बाथम, विनोद मांझी, अजय मांझी, राजेश बाथम, रोली बाथम, विनोद टेलर्स, रमेश बाथम, जसवंत मांझी, दीपू बाथम, शिवचरण बाथम, रमेश बाथम, मनोज मांझी, जसपाल बाथम, ऋषिकेश, मुकेश बाथम, रवि बाथम, प्रमोद बाथम, प्रवेश बाथम, जगदीश मांझी, प्रशांत मांझी, प्रदीप मांझी, मोहित मांझी, सुमित मांझी, सुधीर मांझी, प्रमुख थे । बैठक मे करीब पांच सौ समाजबंधु उपस्थित थें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: