दक्षिण क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेसियों नें दी द्वार-द्वार दस्तक
ग्वालियर 27 अप्रैल । ब्लॉक क्रं 8 के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बस्ती, दलित बस्तियों में वरिष्ठ दलित नेता रमेश भारती, जफर खान, सुरेश डोंगरा, सखावत खॉ, भगवान दास खरे, अरूण केन, गुल्ला मास्टर, राजेश कटारे, प्रताप राव मांडिक, सरुेश पहलवान, आनंद शर्मा, आदि प्रमुख कांग्रेसी द्वारा दिन-प्रतिदिन घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया जा रहा है जिसमें हर समाज वर्ग का प्रतिनिधि साथ चल कर अपने समाज के लोगो को कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह की व्यवहार कुशलता की जानकारी देते है । जनसंपर्क में श्रीमती श्रीवास्तव, मनोज चौरसिया, माया कुशवाह, बाज माहौर, चेतन भार्गव, दिनेश जैन, भैयालाल भटनागर, आर. के. जैन, रामबाबू, नवीन उपाध्याय, मनीष, विजय सखवार, जगदीश राठौर, दिनेश पाण्डे, आनंद जिझोतिया, जफर सिध्दिकी, बसंत राव कंदेले, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, भूपसिंह, लालसिंह, राधा थापा, श्रीमती कृष्णा सेन, श्रीमती कमला भारती, खुमान सिंह कुशवाह, आदि मुस्लिम वर्ग, जैन समाज, वाल्मीक, राठौर, जाटव, कुशवाह, रजक, बाह्ममण, क्षत्रिय, वैश्य, कोरी समाज के जनप्रतिनिधि द्वारा अशोक सिंह के लिये जनसंपर्क किया गया ।
भाजपा के पूर्व पार्षद कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन मे केन्टोनमेंट बोर्ड कें वार्ड क्रं 1 के पूर्व पार्षद श्री राजू खान नें भाजपा के 25 सदस्यों के साथ काशीपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम मेें पूर्वमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजेन्द्र सिंह जी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली एवं कांग्रेस में शामिल हुए उनके साथ शामिल होने वालो में मोहम्मद शकील, मोहम्मद जमील, फरीद, वहीद खॉ, इरफान खॉ, सोनू समीम, शब्बीर ठेकेदार, नासिर खॉ, गलिब खॉ, शहजाद खॉ, अनवर, शमशाद खॉ, शमशेर घुट्टन खॉ, साविर खॉ, ठाकुरदास, नत्था सिंह, रफीक खॉ, इमरान खॉ, सईद खॉ, अनीस खॉ, बल्लू आदि लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें