शनिवार, 25 अप्रैल 2009

रावत समाज भाजपा को सबक सिखाएगा

रावत समाज भाजपा को सबक सिखाएगा

ग्वालियर 24 अप्रैल । ग्वालियर संसदीय क्षेत्र कास रावत समाज इस बार भाजपा से बुरी तरह नाराज है । रावत समाज इस बात को लेकर क्षुब्ध है कि भाजपा ने तो विगत विधानसभा चुनाव में ही रावत समाज के किसी सभ्य को टिकट नही दिया और न लोकसभा चुनाव में रावत समाज के एक भी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने योग्य समझा । भाजपा से बुरी तरह समाज ने इस चुनाव में कांग्रेस को एकमुश्त समर्थन देने का निर्णय लिया है । रावत समाज के बंधु ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में सघन चुनाव प्रचार तो कर ही रहे है । समस्त रावत समाज को एकजुट कर भाजपा को सबक सिखाने के लिए व्यग्र भी

है ।

     रावत समाज के प्रमुख नेतागण रामनिवास रावत, पहाड़सिंह रावत, रतन सिंह रावत, विजय सिंह रावत, निहाल सिंह सरपंच, रामप्रकाश रावत सरपंच पहाड़ी गांव, भूपेन्द्र सिंह सरपंच, राकेश रावत, ज्ञान सिंह रावत आदि ने आज समाज के नाम जारी संयुक्त अपील में कहा कि रावत समाज हमेशा से ही सांप्रदायिक सद्भाव के लिए समर्पित प्रगतिशील ताकतों के साथ रहा है, और इस श्रेणी में कांग्रेस ही सबसेस बड़ी ताकत की हैसियत रखती है । उन्होने कहा कि रावत समाज पूरी तरह से कांग्रेस से तो जुड़ा है ही, इसके अलावा समाज के जो कुछ लोग भाजपा से जुड़ गए थें, उन्हें भी हताशा हाथ लगी है क्योंकि भाजपा ने न तो पिछलें विधानसभा चुनाव में रावत समाज के किसी सदस्य को टिकट दिया और न ही मौजूदा लोकसभा चुनाव में रावत समाज के किसी सदस्य को टिकट के योग्य समझा गया । उन्होने कहा कि भाजपा से जुड़े रावत बंधुओं ने खुद को इस पार्टी मे अपमानित एवं छला हुआ महसूस किया है और वे भी कांग्रेस के साथ हो गये

है । रावत समाज के प्रमुख नेताओं ने अपील में कहा कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं इससे पूर्व स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधियां जी ने हमेशा रावत समाज पर आशीर्वाद लुटाया है । ग्वालियर के रावत समाज की प्रगति में सिंधिया परिवार हमेशा सहयोगी रहा है । रावत समाज ने निर्णय लिया है कि क्षेत्र के विकास एवं समाज की उन्नति के लिए श्रीमंत सिंधियां जी द्वारा चुनाव मैदान में उतारें गए कांग्रेस के जुझारू लोकप्रिय एवं कर्मठ प्रत्याशी अशोक सिंह को समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में पहुंच जाएगा ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: