गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

कांग्रेस नेताओं की ग्वालियर वासियों से अपील : मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं

कांग्रेस नेताओं की ग्वालियर वासियों से अपील : मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं

ग्वालियर 29 अप्रैल । कांग्रेस के वरिष्ठ एवं गणमान्य नेताओे ने सभी मतदाताबधुओं से भावुक अपील की है कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कल 30 अप्रैल को होने वाले मतदान में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में अपने निर्धारित मतदान केंन्द्रो पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें । वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय कर्तव्य है जिसका सभी नागरिकों को पूर्ण दायित्व बोध के साथ निर्वाहन करना है तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा और हम एक खुशहाल, समृध्द व मजबूत भारत का निर्माण कर सकेंगें । इन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं नें आज जारी संयुक्त अपील में मतदाताबधुओं से पुरजोर आग्रह किया कि वें ग्वालियर को विकास के उत्कर्ष पर ले जाने एवं शहर-देहात को जनसमस्याओं से मुक्ैति दिलाकर एक खुशहाल समाज के सृजन के लिए कांग्रेस के लोकप्रिय, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी श्री अशोक ंसिह के पक्ष में मतदान करते हुए हाथ के पंजें के सामने वाला बटन दबाकर ग्वालियर के विकास के नवअध्याय का सूत्रपात करें ।

       स्वतंत्रता सैनानी कक्का डोंगरसिंह, डा0 रघुनाथ राव पापरीकर, चंदन सिंह अदाना, आनंदबिहारी चौधरी, यशवीर सिंह शर्मा, भवानी प्रसाद भदकारिया, नाथूराम सूत्रकार, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रकाश खण्डेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन नागोरी, अशोक शर्मा, विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर, लाखन सिंह जाटव, श्रीमती इमरती देवी सुमन, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह, तारासिंह वियोगी, भगवान सिंह यादव, पूर्व सासंद रामसंवक सिंह बाबूजी, सूर्यप्रसाद, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, बिग्रेडियर नरसिंह राव पवार, डा. आर. के. गोयल, कामता प्रसाद कुशवाह, राधेश्याम चंदौरिया, पूर्व महापौर चिमन भाई मोदी, कप्तान सिंह, वरिष्ठ नेता गण कृष्णकांत समाधिया, पं. वासुदेव शर्मा, बृजमोहन परिहार, किशन मुदगल, बृजकिशोर पाठक, राजकुमार शर्मा, बसंत शर्मा, राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, नारायण पाण्डे, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुधीर गुप्ता, आदि नें सभी ग्वालियरवासियों से अपील करते हुए कल 30 अप्रैल को स्वप्रेरणा से मतदान करनेें एवं कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने का आव्हान किया ।  

 

कोई टिप्पणी नहीं: