गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

नौ अपराधी जिला बदर

नौ अपराधी जिला बदर

ग्वालियर 29 अप्रैल 09। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेद प्रकाश द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुसंशा पर जिले के नौ अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिये ग्वालियर एवं आसपास के जिलों की सीमा से जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उनके विरूध्द प्रतिवेदन देकर अनुशंसा की थी कि विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त इन व्यक्तियों को जिला बदर किया जावे तदनुसार अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश पारित कर उक्त अपराधियों को जिला ग्वालियर तथा इसकी सीमा से लगे हुये भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया जिलों की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिये बाहर चले जाने हेतु आदेश पारित किये हैं।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। उनमें असलम पुत्र कम्मू निवासी कसाई मोहल्ला ईदगाह थाना, माधौगंज ग्वालियर, मना उर्फ जगदीश उर्फ महेन्द्र पुत्र अमर सिंह कुशवाह निवासी गुढ़ा थाना माधौगंज, निहाल सिंह  पुत्र छोटलाल मिर्धा निवासी बंधोली थाना उटीला, केशव मराठा पुत्र श्री तुकाराम मराठा निवासी सिकंदर कम्पू लश्कर ग्वालियर थाना माधौगंज, मनोज पुत्र रामचरण किरार निवासी सुसैरा थाना पुरानी छावनी, आंश खाँ पुत्र इस्लाम खाँ निवासी भटपुरा थाना उटीला, लतीफ खाँ पुत्र इमामुद्दीन खाँ निवासी भटपुरा थाना उटीला, बरकत खाँ पुत्र करीम खाँ निवासी भटपुरा थाना उटीला, आशीष पुत्र डेनियल निवासी हनुमान डांडा डबरा के नाम शामिल हैं। उपरोक्त अपराधियों के विरूध्द विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत जो अपराध दर्ज हैं उसके अनुसार असलम के विरूध्द 34, मना उर्फ जगदीश पर 18, निहाल सिंह व केशव मराठा के विरूध्द 14-14, मनोज, लतीफ तथा आंश खाँ के विरूध्द 8-8 तथा बरकत खाँ व आशीष के विरूध्द  6-6 प्रकरण पंजीबध्द हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: